पुलिस ने 26 सीसी कोरेक्स के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार

Police arrested accused with 26 cc corex
पुलिस ने 26 सीसी कोरेक्स के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने 26 सीसी कोरेक्स के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 26 सीसी कोरेक्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार करते हुये मुख्य सरगना को पकडऩे का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि 29 अक्टूबर को मुखबिर सूचना मिली कि एसबीआई बैंक के सामने सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटर सायकल में संदेही अंशुमान उर्फ सिन्टू सिंह हरे रंग के थैले में नशीली कफ सिरप बेचने के इरादे खड़ा हुआ है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह स्टाफ एसबीआई बैंक के सामने पहुंच घेरा बंदी कर अंशुमान उर्फ सिन्टू सिंह के पास पहुंचे। अंशुमान उर्फ सिन्टू सिंह के पास पहुंचते ही वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व नाम पूछने पर अंशुमान उर्फ सिन्टू सिंह बताया। जिस पर संदेही अंशुमान उर्फ सिन्टू सिंह एवं थैले की तलाशी ली गई तो थैले के अन्दर 26 शीशी शील बन्द कफ सिरप बरामद हुई जिसमे कोड़ी स्टार लेख है पाया गया, जिसकी  कीमत लगभग 3406 रूपये है एवं मोटर सायकल को पुलिस कब्जे में लिया गया। अंशुमान उर्फ सिन्टू सिंह से नशीली कफ सिरप को रखने के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। जिसके विरूद्ध ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 तहत कार्यवाही की जाकर मुख्य सरगना की तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि. राजेश पाण्डेय, उनि. केदार परौहा, आर. शिवा द्विवेदी, सुनील बागरी का सराहनीय योगदान रहा।
 

Created On :   30 Oct 2020 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story