जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, डरकर तालाब में कूदे तीन युवक, एक की मौत 

Police raid on gambling bust, three youths jumped into the pond fearing one dead
जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, डरकर तालाब में कूदे तीन युवक, एक की मौत 
जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, डरकर तालाब में कूदे तीन युवक, एक की मौत 

डिजिटल डेस्क छतरपुर । बिजावर स्थित राजा तालाब की सीढिय़ों में बैठकर जुआ खेल रहे युवकों ने पुलिस को देखकर तालाब में छलांग लगा दी। इसमें एक युवक साकिर रायन पिता स्व. सलीम रायन उम्र 22 साल राजा तालाब के गहरे पानी में डूब गया। उसकी मौत हो गई। इसके बाद नाराज परिजनों ने तालाब से शव को बाहर निकालकर डाकखाने के पास सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। एक स्कार्पियों के कांच भी फोड़ दिए। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस दौड़ाती नहीं तो वह तालाब में नहीं कूदता। तालाब में कूदने के बाद पुलिस कर्मियों ने बचाने का भी प्रयास नहीं किया। 
2 युवक तैरकर निकल आए तालाब से बाहर
पुलिस ने बताया कि तालाब की सीढिय़ों में जुआ खेल रहे 6 युवकों में से तीन युवक साकिर राइन, फैज खान और रवि रैकवार ने उनसे बचने के लिए यकायक तालाब में छलांग लगा दी। इनमें से फैज खान और रवि तो किसी तरह से तैरते हुए बाहर निकल आए, लेकिन साकिर तालाब के गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। तालाब में कूदे तीनों युवकों को बचाने के लिए तालाब के पास खड़े एक दो लोग बचाने के लिए भी तालाब में कूदे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और साकिर की मौत हो गई।  
घंटों चला हंगामा
युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि बिजावर थाना पुलिस अगर चाहती तो जुआ खेल रहे साकिर को बचा सकती थी। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलित हुए लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। हालांकि बाद में एडीशनल एसपी जयराज कुबेर मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाबुझाकर मामले को शांत कराया।
पुलिस संरक्षण में चल रहे फड़
बिजावर क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि बिजावर में कई जगहों पर जुआ के बड़े- बड़े फड़ पुलिस के संरक्षण में संचालित हो रहे हैं। इनमें बिजावर सहित आस-पास के जिलों के पूंजीपति लोग दाव लगाने के लिए आते हैं। उन पर पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती है। उल्टा उन्हें संरक्षण देती है। उधर जुआ खेलने वालों के परिजनों का कहना है कि तालाब के पास तो वे युवक समय व्यतीत करने के लिए ताश खेल रहे थे। जिन पर पुलिस ने डरवाने तरीके से  धावा बोला, जिसमें एक युवक की जान चली गई।
मामले की होगी जांच
एसपी तिलक सिंह का कहना है कि ये बात सही है कि तालाब की सीढिय़ों पर कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। जिनको पकडऩे के लिए पुलिस बल वहां पहुंचा, तभी तीन युवक तालाब में कूद गए। दो युवक तैर कर तालाब से बाहर निकल आए, लेकिन साकिर नाम का युवक तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। एसपी के अनुसार घटना एकदम अप्रत्याशित तरीके से हुई, स्थानीय पुलिस को इसका अंदाजा नहीं था। पुलिस ऐसे छोटे मामलों को किसी को क्यों प्रताडि़त करेगी।
 

Created On :   26 Dec 2019 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story