- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पुलिस ने पिपरमेंट चोर गिरोह तथा...
पुलिस ने पिपरमेंट चोर गिरोह तथा शाहगढ़ हत्याकांड का खुलासा किया
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले के अलग- अलग स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को बमीठा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी कुमार सौरभ व एएसपी जयराज कुबेर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिनों बमीठा के चंद्रनगर स्थित विक्रांत गुप्ता की दुकान से चोरों ने 650 किग्रा पिपरमेंट चुरा लिया था। इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरु की गई तो मुखबिर से जानकारी मिली कि जमीन मंसूरी पिता बशीर निवासी संकट मोचन पहाडिया सिटी कोतवाली, नफीस उर्फ हपक फोरी वाला पिता जुम्मन निवासी घूर मनुरिया चंदला हाल निवासी संकटमोचन पहाडिया, रहीश उर्फ फरीद पिता दीन मुहम्मद निवासी देवलीपुरवा चंदला, पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू मिश्रा पिता रामनारायण मिश्रा निवासी डिपो कालोनी, सुनील राजपूत व सलमान मंसूरी ने पिपरमेंट की चोरी की है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुनील राजपूत व सलमान मंसूरी अभी फरार हंै। चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चंद्रनगर स्थित पिपरमेंट दुकान में चोरी के अलावा बछौन के एक बैंक व लवकुशनगर के संजय नगर में बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि दोनों बैंकों में वे चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इसके अलावा महाराजपुर में पिपरमेंट, कोतवाली में पिपरमेंट व सटई में पिपरमेंट की चोरी की थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 केन पिपरमेंट कीमत चार लाख रुपए, एक पिकअप कीमत चार लाख रुपए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, 8 नग बैटरी कीमत 60 हजार रुपए जब्त किया है।
सीसीटीवी कैमरे का निकाल लिया था डीवीआर : बमीठा थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि चारों आरोपी इतने शातिर हंै कि जिस जगह पर वे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। अगर उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते थे, तो चोर कैमरे का डीवीआर सिस्टम निकाल कर साथ ले जाते थे। ताकि पुलिस उन्हे पकड़ न सकें।
Created On :   26 Feb 2020 3:08 PM IST