दस पेटी अवैध शराब समेत बोलेरो जब्त, तस्कर फरार

Police seized 10 crates of illegal liquor from the smugglers
दस पेटी अवैध शराब समेत बोलेरो जब्त, तस्कर फरार
दस पेटी अवैध शराब समेत बोलेरो जब्त, तस्कर फरार

डिजिटल डेस्क, सीधी। अवैध शराब लेकर जा रहे एक बोलेरो वाहन को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर वाहन से दस पेटी अवैध शराब जब्त की गयी। इस दौरान चालक और तस्कर फरार हो गए। चुरहट थाना टीआई एसपी सिंह बिसेन से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी चुरहट के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली कि बोलेरो क्रमांक एमपी 18 बीबी 1308 में अवैध शराब ले जाई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस दल द्वारा वाहन का पीछा करते हुये ग्राम चंदैनिया में उसे घेर लिया गया। पुलिस को देख वाहन चालक संजू केवट एवं विकास सिंह वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा वाहन चेक करने के दौरान उसमें 10 पेटी अवैध देसी शराब पाई गई। जिसे जब्त कर लिया गया। जिसकी कीमत 27500 रुपए आंकी गई है।

आरोपी विकास सिंह एवं संजू केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 243/18 धारा 34,2 आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में ले लिया गया है। इस धरपकड़ में चुरहट थाना के धर्मेंद्र सिंह, राजपूत अहिरवार, मनोज शर्मा, मनीष तिवारी, विजय साकेत, चालक नीरज पटेल, 100 डायल चालक चंद्रदेव पांडे का योगदान सराहनीय रहा।

कमर्जी में कोरेक्स व नशीली गोलियां जप्त
कमर्जी थानान्तर्गत तुर्रा घाटी में पुलिस द्वारा चार युवकों को कोरेक्स व नशीली गोलियां की खेप ले जाते गिरफ्तार किया है। कमर्जी थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय से मिली जानकारी के अनुसार नशा अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। बताया गया है कि मऊगंज से आरोपी गेंदलाल जायसवाल, वेदमणि साहू, आदित्य कचेर, मनीष सिंह सेंगर द्वारा नशे की गोलियां बेचने की सूचना मिलने पर 294 शीशी कोरेक्स व लगभग नशे की 4 हजार गोलियां जब्त की गई। जिसकी कीमत लगभग 50,000 हैं।

जिनके विरुद्ध थाना कमर्जी में मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 पंजीबद्ध किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय चुरहट में पेश किया गया तथा मुख्य ड्रग माफिया की पतासाजी की जा रही है।

 

Created On :   6 July 2018 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story