- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- पुलिस ने जब्त की 8 नग सागौन की...
पुलिस ने जब्त की 8 नग सागौन की लकड़ी
डिजिटल डेस्क सीधी। ऑटो में लोडकर ले जाई जा रही सागौन की आठ नग सिल्लियां सेमरिया पुलिस द्वारा जब्त की गई है। लकडिय़ों के परिवहन संबंधी वैध कागजात नहीं उपलब्ध कराये जाने पर आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। जब्त लकडिय़ों की कीमत करीब पचास हजार रुपये बताई गई है। बताया गया कि ग्राम बढ़ौरा में सागौन कल लकड़ी परिवहन कतरे ऑटो क्रमांक एमपी 53 आर 2675 गश्त के दौरान रोककर पूछतांछ शुरू की। लेकिन लकडिय़ों के परिवहन में शामिल नरेश साहू, विनय विश्वकर्मा तथा अभय विश्वकर्मा द्वारा लकडिय़ों के परिवहन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके, जिस पर सेमरिया पुलिस द्वारा ऑटो में लोड आठ नग सागौन की सिल्लियां कीमती करीब 50 हजार रुपये जब्त करते हुए चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है। वहीं आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, एसआई भूपेंद्र सिंह बागरी, आरक्षक मनीष शुक्ला व श्रवण भारद्वाज शामिल रहे।
Created On :   2 Oct 2021 3:47 PM IST