मामूली विवाद पर युवक पर कैरोसिन डालकर जिंदा जलाया - मौत

Poured kerosene on young man and burnt him alive - death
मामूली विवाद पर युवक पर कैरोसिन डालकर जिंदा जलाया - मौत
मामूली विवाद पर युवक पर कैरोसिन डालकर जिंदा जलाया - मौत

 डिजिटल डेस्क सागर । सागर जिले के कैंट थाना अंतर्गत झांसी रोड स्थित कजलीवन मैदान के पास टपरिया बनाने के विवाद को लेकर ६ लोगों ने पिछली शाम मोहम्मद दोस्त नामक युवक पर केरोसिन डाल कर जिंदा जला दिया , जिसकी तीन घंटे बाद  बीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। संभागीय मुख्यालय सागर में दस दिनों के अंदर मामूली विवाद पर धनतेरस की रात एक और व्यक्ति को  जिंदा जलाकर मार डालने की सनसनीखेज घटना हुई है।हालंाकि केंट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
एक माह पूर्व हुआ था विवाद
पुलिस थाना प्रभारी सतीशसिंह ने बताया कि  सागर के कजलीवन मैदान के पास दुकान के लिये टपरिया बनाने को लेकर विवाद हुआ । मोहम्मद दोस्त की वर्तमान में काबूला पुल के पास  बेंल्डिग की दुकान है। वह कजलीवन मैदान के पास केंट की लीज की भूमि पर  दुकान के लिये टपरिया बना रहा था । इसी को लेकर पड़ोसी दुकानदार लतीफ और उसके भाई शकील से एक सप्ताह पहले कहासुनी हुई थी।  इसी विवाद में मोहम्मद दोस्त को जिंदा जला दिया गया। उसे गंभीर हालत में मेडीकल कालेज  ले जाया गया ।उपचार के दौरान दोस्त के मृत्यु पूर्व कथन में आरोपियों के नाम बताए हैं । इसके बाद पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया तथा दोस्त की मृत्यु हो जाने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर किया । रात में ही धरपकड कर पांच आरोपियों लतीफ,शकील,देवीसिंह और निसार को गिरफ्तार कर लिया तथा दो आरोपी संजू चौकसे व शिब्बू अभी फरार हैं ।उल्लेखनीय है कि करवा चौथ की रात्रि में पगारा में एक पडौसी ने मामूली विवाद पर मजदूर राजेश दुबे को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था जिसकी गुरूवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है ।
 

Created On :   26 Oct 2019 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story