रीवा: प्रमुख सचिव खाद्य ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: प्रमुख सचिव खाद्य ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज अहमद किदवई ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर पंजीकृत किसानों के रकबे का शत-प्रतिशत सत्यापन करायें। सभी जिलों में गत वर्ष की तुलना में किसानों के पंजीयन तथा कुल रकबे में बहुत वृद्धि हुई है। केवल पात्र किसानों को निर्धारित मात्रा में समर्थन मूल्य में उपार्जन का लाभ दिया जायेगा। धान खरीदी के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इस वर्ष धान खरीदी केन्द्रों तथा कैप भण्डारण से भी मिलर्स को सीधे धान देने का प्रावधान किया गया है। यदि किसी मिलर्स के पास पर्याप्त भण्डारण सुविधा है तो वहां भी खरीदी केन्द्र बना दें। मिलर्स यदि धान भण्डारण के लिये कैप किराये पर लेते हैं तो प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ उन्हें निर्धारित भण्डारण राशि भी प्रदान की जायेगी। सभी कलेक्टर अपने जिले के मिलर्स की बैठक लेकर उनसे धान खरीदी के लिये बारदाने प्राप्त कर लें। धान खरीदी केन्द्रों में कड़ी निगरानी रखें। किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें। प्रमुख सचिव ने उपार्जित धान की गुणवत्ता निर्धारण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि यदि गुणवत्ता के संबंध में शिकायत मिलती है तो जिला स्तरीय समिति तत्काल इसका निराकरण करे। खरीदी केन्द्रों तथा गोदाम में धान की गुणवत्ता की जांच के लिये गुणवत्ता नियंत्रक तैनात किये जा रहे हैं। सभी कलेक्टर धान उपार्जन के लिये उचित मूल्य दुकानों से भी बारदाने एकत्रित कराकर उपार्जन के लिये उपलब्ध करायें। धान का उपार्जन केवल जूट के बारदाने में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर अपने स्तर से प्रत्येक खरीदी केन्द्र के लिये तीन किसानों को एसएमएस कर सकते हैं। जिन किसानों को एसएमएस किया गया है केवल उन्हीं से धान की खरीद होगी। किसान को एसएमएस मिलने के बाद सात दिनों के अंदर उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर धान देना आवश्यक होगा। इस समय-सीमा के बाद धान नहीं ली जायेगी। किसान को पुन: एसएमएस करने के बाद धान देने की पात्रता होगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्था, किसानों को भुगतान, खरीदी केन्द्र में धान की समय पर सिलाई तथा व्यवस्थित भण्डारण, भण्डारित उपार्जित धान के परिवहन एवं समय पर भण्डारण के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्टर को प्रतिदिन प्रत्येक खरीदी केन्द्र में धान की खरीदी तथा परिवहन की समीक्षा के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में समर्थन मूल्य में गेंहू की शानदार खरीद की गई वैसे ही धान में भी करेंगे। उन्होंने खरीदी केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल के पालन के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एडीएम श्रीमती इला तिवारी, उपायुक्त सहकारिता व्हीके पाण्डेय, महाप्रबंधक सहकारी बैंक आरएस भदौरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान, उप संचालक सतीश निगम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   13 Nov 2020 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story