- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सेहरा नदी के संरक्षण के लिए आगे आए...
सेहरा नदी के संरक्षण के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी
डिजिटल डेस्क, सीधी। मझौली विकासखण्ड के ग्रामपंचायत चंदोहीडोल में सेहरा नदी को पुनर्जीवित करने प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आज साझा श्रमदान किया है। इस दौरान विधायक कुॅवर सिंह टेकाम एवं कलेक्टर दिलीप कुमार ने नदी की साफ सफाई करने घंटों पसीना बहाया है।
श्रमदान कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री टेकाम ने कहा कि जल स्रोत समाज की पूंजी है अत: शासन के साथ यदि समाज का सहयोग और बल प्राप्त होगा तो हम सभी मिल कर अपनें श्रम, संसाधन एवं कौशल से जल के विभिन्न स्रोतों की रक्षा कर आनें वाली पीढ़ी को जल से परिपूर्ण धरा उपहार के रूप में दे सकेंगे। यदि आज हमने जल का संरक्षण नही किया तो भावी पीढ़ी जल के लिए संघर्ष करती हुयी नजर आएगी। नदियां हमारे जीवन की आत्मा हैं। जल से ही जीवन की उत्पत्ति हुयी है, जल है तो कल है। श्री टेकाम ने कहा कि छोटे छोटे प्रयास ही बड़ी सफलता की ओर ले जाते हैं। हम सबको साथ मिलकर नदियों, वनों, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा सेहरा नदी की जो चौड़ाई 50-60 मीटर होनी चाहिए वह आज सिमट कर 4-5 मीटर ही रह गयी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में सेहरा नदी के 4-5 किलोमीटर के क्षेत्र को 8-10 मीटर तक चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा तथा नदी की सीमा को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा जिससे नदी मे अविरल प्रवाह हो सके। श्री कुमार ने कहा कि सेहरा नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य पूरी तरह से जनसहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इस कार्य में सहयोग करें।
श्री कुमार ने कहा कि जल के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। नदियों को पुनर्जीवित करके ही जल संकट से मुक्ति पायी जा सकती है। इससे आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर पर वृद्धि होगी तथा जानवरों को भी जल उपलब्ध हो सकेगा। श्री कुमार ने कहा कि इसके लिए हम सब को सहयोग करना होगा। सबके सामूहिक प्रयास से ही जल संकट का हल निकाला जा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि शासन के साथ समाज भी जलस्रोतों के पुनर्जीवन के लिये यदि संकल्पित होगा तो सफलता जल्दी अर्जित की जा सकेगी।
Created On :   18 Jun 2018 2:09 PM IST