रायगढ़ : कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार हुआ एक और अस्पताल, जिंदल टावर में बने अस्पताल में आज से शुरू होगा इलाज - कलेक्टर भीम सिंह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायगढ़ : कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार हुआ एक और अस्पताल, जिंदल टावर में बने अस्पताल में आज से शुरू होगा इलाज - कलेक्टर भीम सिंह

डिजिटल डेस्क, रायगढ़।, 9 सितम्बर2020 कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मॉडल टाऊन केराझार के जिंदल टावर में बने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी इस दौरान मौजूद रही। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के सभी वार्डों में घूमकर वहां कोविड मरीजों के इलाज के लिए की गई तैयारियों को देखा। जिंदल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और आज से इलाज के लिए मरीज भर्ती किए जा सकते हैं। ज्ञात हो कि यह एक पेड अस्पताल होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान प्रबंधन को अस्पताल में अच्छी साफ -सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने पर्याप्त संख्या में स्वीपर और धोबी नियुक्त करने के लिए कहा। बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निपटान के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। मरीजों के खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीने व नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था हो। बाथरूम की नियमित साफ.-सफाई होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों व नर्सेज स्टेशन, कॉमन एरिया, माइकिंग सुविधा का भी उन्होंने जायजा लिया। मेडिकल और बेडिंग की किट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के लिये निर्देशित किया। अस्पताल के 3 फ्लोर में कुल 94 बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए हैं। जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी सुविधाएं रखी गयी हैं। डोंनिंग और डोंफिग के लिए अलग एरिया बनाया गया है। अस्पताल में पृथक से मेल और फीमेल वार्ड तैयार किये गए हैं। मरीजों से संवाद के लिए माइकिंग की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   10 Sep 2020 9:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story