रायगढ़ : राष्ट्रीय स्तर के एन्ट्रेस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिये प्रशासन द्वारा की गई है नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायगढ़ : राष्ट्रीय स्तर के एन्ट्रेस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिये प्रशासन द्वारा की गई है नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। आज 209 छात्रों ने करवाया पंजीयन, उनके लिये 11 बसों की व्यवस्था की गई है रायगढ़, 31 अगस्त 2020 राष्ट्रीय स्तर की एन्टे्रस परीक्षाओं आईआईटी, जेई और एनईईटी में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों (छात्र-छात्राओं) को परीक्षा केन्द्रों वाले शहरों तक जाने आने के लिये जिला प्रशासन द्वारा बस/मिनी बस तथा जीप की व्यवस्था की गई है। JEE की परीक्षा के लिये दिनांक 1 सितम्बर से 6 सितम्बर 2020 तक परीक्षा केन्द्र जाने के लिये आज की स्थिति में 82 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। जिनके लिये कुल 5 बस एवं 01 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को आयोजित NEET की परीक्षा के लिये 127 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। जिनके लिये 6 बसों की व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी श्री श्रवण कुमार टंडन ने बताया कि आज एक छात्र ने परीक्षा केन्द्र जाने हेतु पंजीयन करवाया था जिसे स्कार्पियों वाहन से परीक्षा केन्द्र भेजा गया। आने वाले दिनों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढऩे पर आवश्यकतानुसार परिवहन की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी। वाहन व्यवस्था पर होने वाला व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबाईल नंबर 8770832830 श्री मुकेश कुमार कुर्रे, रायगढ़ विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9039800971 श्री अनिल कुमार साहू, बरमकेला विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9981818173 श्री शशिधर निषाद, पुसौर विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 8770120084 श्री मनीष सिंह, धरमजयगढ़ विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं.7000289365 श्री रविशंकर सारथी, घरघोड़ा विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं.7869444177 श्री देवकांत द्विवेदी, खरसिया विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9827897496 श्री लाभेश दर्शन, तमनार विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9669809137 श्री उत्तरा कुमार सिदार, लैलूंगा विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं.7987378209 श्री शेखर राजपूत से संपर्क कर अपना विवरण दर्ज कराके रजिस्ट्रेशन करा सकते है। शिक्षा विभाग द्वारा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल मोबा.नं.9425277600 एवं सुश्री तरशिला एक्का मोबा.नं. 9424184663 को रायगढ़ जिले के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है। विभागीय समन्वय के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन मोबा.नं.9425564594 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशासन द्वारा परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिये प्रबंध किये जा रहे इन वाहनों में अपने प्रवेश पत्र (एडमिट-कार्ड)दिखाकर नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। वाहन व्यवस्था परीक्षा केन्द्र वाले शहर तक जाने तथा वापस आने के लिये उपलब्ध होगी। एन्ट्रेस परीक्षा में भाग लेने वाली छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी नि:शुल्क यात्रा करने की अनुमति होगी। बस सुविधा का लाभ लेने वाले परीक्षार्थी (छात्र-छात्राएं) अपना नाम, पालक का नाम, रोल नंबर, मोबाईल नंबर आदि विवरण अंकित करेंगे। स.क्र./216/ राहुल

Created On :   1 Sep 2020 9:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story