रायगढ़ : पालीटेक्निक कालेज में प्रवेश के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायगढ़ : पालीटेक्निक कालेज में प्रवेश के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 28 नवम्बर 2020 किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में सिविल (40 सीट)/मेकेनिकल (40 सीट) तथा इलेक्ट्रीकल (80 सीट)इंजी.डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2020-21 में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में कार्यालयीन समय में 300 रुपये नगद जमा कर 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2020 दोपहर 2 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। आवेदक समस्त सहपत्रों सहित अपना आवेदन अंतिम तिथि 3 दिसम्बर 2020 को किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कर सकते है। बाद में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश तथा पात्रता की शर्ते उम्मीदवार की उम्र आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि को कम से 20 वर्ष होना चाहिये। 10 2 प्रणाली की दसवीं कक्षा या उसकी समकक्ष परीक्षा गणित एवं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण (दसवीं कक्षा की परीक्षा में गणित एवं विज्ञान विषय में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है)। उम्मीदवार को पाठ्यक्रम से संंबंधित क्षेत्र में शासकीय सेवा, सार्वजनिक या निजी प्रतिष्ठानों/उद्योगों या तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में न्यूनतम दो वर्ष की पूर्णकालिक सेवा (नियमित या संविदा)पर होना चाहिये। अनुभव की गणना आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को की जायेगी। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर)के अभ्यर्थी को स्थायी जाति प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को निश्चित तिथि, समय एवं स्थान पर साक्षात्कार हेतु स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना होगा। व्यक्तिगत रूप से इसकी सूचना नहीं दी जायेगी। अतएव संस्था की वेबसाइट www.kgpraigarh.ac.in तथा सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

Created On :   28 Nov 2020 9:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story