राजनांदगांव : कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। अधूरे डार्क रूम को पूरा करने के दिए निर्देश : मॉडूलर ऑपेशन थियेटर में शीघ्र कार्य प्रारंभ करने कहा कलेक्टर ने ग्राम डोंगरगांव एवं ग्राम मुरेटीटोला में गिरदावरी कार्य किया निरीक्षण कलेक्टर ने मानपुर विकासखंड के वन धन केन्द्र का किया निरीक्षण कार्य में विलंब एवं अधूरे निर्माण कार्य को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की राजनांदगांव 13 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने साफ-सफाई एवं व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एक्स-रे रूम से लगे अधूरे डार्क रूम को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने माडूलर ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और शीघ्र ही यहां कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन पाईप को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री सीपी बघेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री माण्डले एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने ग्राम मानपुर विकासखंड के ग्राम डोंगरगांव एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मुरेटीटोला में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आरआई एवं पटवारी से कहा कि गिरदावरी का कार्य महत्वपूर्ण है और इसके समय पर करें। उन्होंने नक्शा का नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने मानपुर विकासखंड के वन धन केन्द्र डोंगरगांव, सरखेड़ा एवं सीतागांव का निरीक्षण किया। यहां कार्य में विलंब होने तथा अधूरे निर्माण कार्यों को देखकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को यह कार्य सौपा गया है। उनका यह दायित्व है कि समय पर इस कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने यथा शीघ्र वन धन केन्द्र के निर्माण के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री सीपी बघेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री माण्डले, तहसीलदार श्रीमती मधु हर्ष, नायब तहसीलदार श्री परमेश्वर गोस्वामी, राजस्व निरीक्षक श्री लोकेश कोसमे एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   14 Sep 2020 11:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story