राजनांदगांव : श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण की दिशा में शासन की ओर से किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्य

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण की दिशा में शासन की ओर से किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्य

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत तहत श्रमिकों को 2 करोड़ 41 लाख 24 हजार 750 रूपए की मदद छत्तीसगढ़ भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत श्रमिकों को 2 करोड़ 31 लाख 24 हजार 500 रूपए की सहायता शासन द्वारा श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण की दिशा में विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किये जा रहे हैं। जिले में श्रम विभाग द्वारा अनेक श्रमिक लाभान्वित हुए हैं। कोविड -19 संक्रमण के कठिन दौर में बागन्दी बॉर्डर से प्रवासी श्रमिकों के छत्तीसगढ़ आने के दौरान श्रम विभाग द्वारा विशेष कार्य किये गए। अन्य राज्यों से आये श्रमिकों को यहाँ मदद एवं रोजगार देने के लिए भी जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग द्वारा कार्य किया गया। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। श्रम पदाधिकारी श्री अनिल कुमार कुजूर ने बताया कि छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत जिले में श्रमिक लाभान्वित हुए हैं। ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को 8 लाख 50 हजार रूपए, असंगठित कर्मकार अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 40 हितग्राहियों को 2 लाख रूपए, असंगठित कर्मकारों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 5795 हितग्राहियों को 57 लाख 97 हजार 500 रूपए की राशि प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 766 महिला श्रमिकों को 76 लाख 50 हजार रूपए, असंगठित कर्मकार विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 107 हितग्राहियों को 16 लाख 5 हजार रूपए, सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 56 हितग्राहियों को 1 लाख 23 हजार 500 रूपए, सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 45 हजार रूपए, सफाई कामगार विवाह योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 30 हजार रूपए, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 143 हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार 750 रूपए, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 6 लाख रूपए, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक विवाह योजना के अंतर्गत 14 हितग्राहियों को 2 लाख 10 हजार रूपए, हमाल हेतु जूता, हुक एवं महिला हमाल हेतु सूपा और टोकरी सहायता योजना के अंतर्गत 46 हितग्राहियों को 23 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत संचालित योजनाओं वर्ष नवम्बर 2020 में असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 472 हितग्राहियों को 47 लाख 10 हजार रूपए, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 18 हितग्राहियों को 18 लाख रूपए, सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 14 हितग्राहियों को 70 हजार रूपए, ठेका श्रमिक घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 29 हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार रूपए की सहायता की गई। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में मिनीमाता कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 31 हितग्राहियों को 6 लाख 20 हजार रूपए, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 1208 हितग्राहियों को 60 लाख 40 हजार रूपए, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्योष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अंतर्गत 58 हितग्राहियों को 18 लाख 15 हजार रूपए, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 4400 हितग्राहियों को 80 लाख 21 हजार रूपए, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 81 हितग्राहियों को 4 लाख 43 हजार 500 रूपए, निर्माणी श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 2 लाख रूपए की सहायता प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित योजना के अंतर्गत वर्ष नवम्बर 2020 में भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 1027 हितग्राहियों को 51 लाख 35 हजार रूपए, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्योष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अंतर्गत 25 हितग्राहियों को 7 लाख 50 हजार रूपए, निर्माणी श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 1 लाख रूपए की सहायता की गई।

Created On :   1 Jan 2021 8:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story