रांची रेल डिवीजन ने भी की प्लेटफॉर्म टिकट में 30 रुपये तक की वृद्धि

Ranchi Rail Division also increased platform tickets by up to Rs 30
रांची रेल डिवीजन ने भी की प्लेटफॉर्म टिकट में 30 रुपये तक की वृद्धि
रांची रेल डिवीजन ने भी की प्लेटफॉर्म टिकट में 30 रुपये तक की वृद्धि
हाईलाइट
  • रांची रेल डिवीजन ने भी की प्लेटफॉर्म टिकट में 30 रुपये तक की वृद्धि

रांची, 19 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी जोनों में प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली समेत कई रेल डिवीजन ने बुधवार देर शाम तक प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपये तक बढ़ा दिया। इस बीच रांची रेल डिवीजन ने भी प्लेटफॉर्म की टिकट की कीमत बढ़ा दी है। अब प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई कीमत को बुधवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया।

रेलवे के मुताबिक कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची रेल डिवीजन ने यह फैसला लिया है। रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म की टिकट अधिक होने पर स्टेशन पर भीड़ कम होगी।

इससे पहले पश्चिम क्षेत्र के मुंबई समेत छह डिवीजनों के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया। यह बढ़ोत्तरी मंगलवार से ही लागू हो गई। जिन छह डिवीजनों के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा किया गया है उनमें मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर डिवीजन के स्टेशन शामिल हैं।

 

Created On :   19 March 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story