दुष्कर्म के आरोपी फरार BJP नेता की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क

rape accused BJP leader Movable-immovable property will be cork
दुष्कर्म के आरोपी फरार BJP नेता की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क
दुष्कर्म के आरोपी फरार BJP नेता की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क

डिजिटल डेस्क छतरपुर -नौगांव । बीते दिनों रिश्ते की भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संतोष पाराशर एवं उसका सहयोगी ड्राइवर दीनदयाल पाराशर पिछले एक माह से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा है। पुलिस की काफी खोजबीन के बाद जब आरोपियों का कही पता नहीं चल सका, तो पुलिस द्वारा आरोपियों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा न्यायालय में पेश कर कुर्की की कार्रवाई की इजाजत मांगी है। जिस पर प्रथम श्रेणी न्यायालय ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पन्द्रह दिवस के अंदर हाजिर होने का आदेश जारी किया है। हाजिर न होने पर दोनों आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने के आदेश दिए हैं।
कैसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार ग्राम बरा निवासी एक परिवार की तीन पुत्रियां हैं, जो नौगांव में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। 24 फरवरी को दो बहनें अपने गांव बरा में थीं और एक बहन नौगांव में थी, तभी उनके घर के सामने रहने वाले संतोष पाराशर जिला पंचायत सदस्य पति ने रात 9 बजे नौगांव में रह रही लड़की को फोन लगाया कि तुम्हारे पापा गांव बुला रहे हैं। मेरे साथ गांव चलो और अपनी गाड़ी लेकर लड़की के कमरे में पहुंच गया। लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाकर बरा की ओर ले जाने लगा। जब आरोपी बिजावर विधायक गुड्डन पाठक के फॉर्म हाउस के सामने पहुंचा तो अपनी गाड़ी रोक दी और रिश्ते की भतीजी को डरा धमकाकर कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म किया और बाद में यह धमकी दी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को बताई तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा और वापस उस लड़की को नौगांव लाकर उसके कमरे में छोड़कर चला गया।
परिजनों ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
घटना के दूसरे दिन 25 फरवरी को दोनों नौगांव आईं और अपनी बहन की हरकत देख माता-पिता को सूचना दी। जब पिता द्वारा बेटी को गांव ले जाकर आत्महत्या करने की वजह पूछी गई तो कुछ भी नहीं बताते हुए कमरे में गई और दुपट्टे से फांसी लगाने का प्रयास किया, तब लड़की ने अपनी मां से आपबीती बताई। मां ने परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए नौगांव थाने पहुंचे। दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद जब घटना की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो गई, तब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद आरोपी संतोष पाराशर पिता रामासरे राजोरिया व सहयोगी ड्राइवर दीनदयाल पाराशर पिता रामदास पाराशर के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक माह बाद भी दबंग भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
...तो कुर्क होगी संपत्ति
विगत दिनों से फरार चल रहा जिला पंचायत सदस्य पति और दुष्कर्म का आरोपी को प्रथम श्रेणी न्यायालय द्वारा शुक्रवार को एक नोटिस तलब किया है, क्योंकि नौगांव पुलिस द्वारा मामले की चार्जशीट न्यायालय में पेश करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना बताया था। जिस पर न्यायालय द्वारा शुक्रवार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर पन्द्रह दिन के अंदर आरोपी संतोष पाराशर और सहयोगी ड्राइवर दीनदयाल पारासर पेश नहीं होता है तो दोनों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की जाए। अगर पन्द्रह दिन के अंदर दुष्कर्म का आरोपी पेश नहीं होता है। पुलिस द्वारा संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

Created On :   31 March 2018 2:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story