- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रेप के बाद मासूम की गला दबाकर...
रेप के बाद मासूम की गला दबाकर हत्या, अरहर के खेत में मिला शव
डिजिटल डेस्क छतरपुर । मासूमों के साथ अत्याचार व लैंगिक अपराध स्कने का नाम नहीं ले रहे हैं ।ऐंसी एक घटना यहां देखने को मिली जहां मासूम के साथ न केवल दुष्कर्म की कोशिश हुई बल्कि उसे मौत के घाट उतार दिया गया । जिले के गौरिहार थाना अंतर्गत भूरापुरवा गांव में उस समय देर रात सनसनी फैल गई जब अपरान्ह दो बजे से लापता 9 साल की मासूम बच्ची की लाश खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली। माना जा रहा है कि गलत नीयत से मासूम को अगवा कर उसकी जघन्य हत्या की गई है। गौरिहार थाना के प्रधान आरक्षक सुखदास मर्सकोले ने बताया कि भूरापुरवा निवासी राजेश कुमार पाल की 9 वर्षीय बेटी शिवकुमारी दो बजे घर से निकली थी। इसके बाद वह वापिस नहीं लौटी। सभी जगह खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजन जब मासूम को खोजते गांव के बाहर खेतों की तरफ गए तो अरहर के खेत के पास ही छोटी सी बाल्टी मिली, जो बच्ची अपने साथ ले गई थी। परिजनों ने आगे खेत में खोजबीन की तो मासूम की लाश खेत के अंदर मिली।
संदिग्ध अवस्था में शव मिला
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामले में बच्ची के साथ अज्ञात आरोपी ने गलत काम करने की कोशिश की होगी। बच्ची द्वारा पहचाने जाने के बाद आरोपी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। मासूम अर्धनग्न अवस्था में मिली, जिसके गले पर नीला निशान दिखा है। गौरिहार थाना प्रभारी इस्माइल खान, प्रधान आरक्षक सुखदास मर्सकोले व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाही कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302,
354 एवं पास्को एक्ट के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मासूम के साथ न केवल दुष्कर्म की कोशिश हुई बल्कि उसे मौत के घाट उतार दिया गया । पोस्टमार्टम के बाद ही सारी बात स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।
Created On :   1 Feb 2018 2:09 PM IST