- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर वाहनों से...
नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर वाहनों से वसूली करते हुए तीन युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सीधी। नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर वाहनों से अवैध वसूली करते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों के साथ टाटा सूमो वाहन भी जप्त किया गया है। मामले में तीन आरोपी फरार बताये गये हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे रेनूकोट उप्र से राखड़ लेकर मैसूर कर्नाटक जा रहे दो ट्रक चालक जब सीधी के वायपास मार्ग से गुजर रहे थे तो रास्ते में एक टाटा सूमो वाहन क्रमांक एमपी 09 एस 3758 में सवार नकली यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के बहाने वाहनों को रोंककर कागजात मांगे गये और कमी पाये जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्वालियर और मुरैना के ट्रक चालक मलखान सिंह व सनवीर सिंह शिकरवार द्वारा विरोध किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई। पहले तो किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई किंतु जब पुलिस अधीक्षक तक बात पहुंची तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के दौरान तीन अन्य आरोपी फरार हो गये हैं। बताया गया है कि फर्जी यातायात पुलिस बने आरोपियों द्वारा चालान के नाम पर फर्जी रसीद भी थमाई जा रही थी। बताया गया है कि मामले में ट्रक चालकों ने नकली पुलिस बनकर चालानी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
इनका कहना है-
कुछ लोग बायपास मार्ग में वाहनों को रोंककर जबरन स्टीकर लगाकर पैसे वसूल रहे थे जानकारी मिलने पर तीन को गिरफ्तार किया गया है। अभी जांच चल रही है, नकली पुलिस संबंधी अभी कोई दस्तावेज हाथ नहीं लगे हैं।चेकिंग के बहाने वाहनों को रोंककर कागजात मांगे गये और कमी पाये जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्वालियर और मुरैना के ट्रक चालक मलखान सिंह व सनवीर सिंह शिकरवार द्वारा विरोध किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई।
मनोज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक,सीधी।
Created On :   8 March 2018 1:51 PM IST