- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- कई पन्नों के सुसाइड नोट में प्रेम...
कई पन्नों के सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग का जिक्र कर दो नाबालिगों ने ट्रेन से कटकर दी जान
डिजिटल डेस्क सागर। जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर स्टेशन के समीप शनिवार सुबह एक किशोर व किशोरी के क्षत-विक्षत शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। हालात देखकर लोगों का दिल दहल गया। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जांच में यह बात सामने आई कि दोनों आपस में प्रेम करते थे और कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी थे। आपस में रिश्तेदारी और कम उम्र की वजह से मिलन में बाधा देखकर दोनों ने यह दर्दनाक कदम उठा लिया।
पुलिस के अनुसार बालक व बालिका की पहचान ग्राम गिदवानी निवासी पटेल परिवार के बच्चों के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे और ग्राम मुहली में पढ़ते थे। शुक्रवार को दोनों घर से स्कूल के लिए निकले और बैग स्कूल में छोड़कर चले गए थे। रात भर वे गलगल टोरिया हनुमान मंदिर के पास बैठे रहे। उन्होंने मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया। रात साढ़े 3 बजे दोनों ने मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है। सानौधा थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक के अनुसार मौके से 9-10 पन्नों में सुसाइट नोट मिला है, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे से प्रेम करने की बातें लिखी हैं। मौके पर दोनों ने एक दूसरे को टुप्पटे से बांध लिया था। दोनों ने अपने मुंह को भी बोरे से ढंक लिया था। सूचना पर बालक व बालिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना स्थल का पंचनामा बनाकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
Created On :   23 Jan 2021 10:36 PM IST