- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़...
राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
डिजिटल डेस्क, सागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में सोमवार को दौरे पर आए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात पूरी होते देख राहतगढ़ वासियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। दरअसल प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विकास के नए आयाम गढ़ने तथा क्षेत्र को ऊंचाइयों की बुलन्दी तक ले जाने का बीणा उठा रखा है। उसी तारतम्य में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत आमजन से समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा करने निकले थे, और राहतगढ़ पहुंचे थे। हलाकि यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया। इस दौरान राहतगढ़ क्षेत्र में कई विकास कार्यों की सौगात भी दी। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में 2 करोड़ 12 लाख के पुल की स्वीकृति दी। इसके अलावा विश्वकर्मा समाज को भवन बनाने के लिए 2 लाख, नामदेव समाज को सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख, स्वीकृत किया, दो करोड़ रुपए खेल स्टेडियम के लिए, कबीरपंथी समाज के धर्मशाला के लिए 9 लाख, शादी घर के लिए 1 करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा 2 लाख काली कमेटी को टीनशेड के लिए राशि की घोषणा की। इतनी बड़ी मात्रा में सौगात और सुविधाओं के विस्तार की घोषणा से राहतगढ़ वासियों ने भी मन ही मन यह संकल्प ले लिया है कि कुछ भी हो जाये पर गोविंद भाई को भारी बहुमत से जीताकर ही विधानसभा भेजेंगे। कार्यक्रम में यह रहे मौजूदः- सोमवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हुए करोड़ों के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष सुधीर यादव, पूर्व राज्यमंत्री डॉ नारायण कबीरपंथी, रामकुमार, पप्पू तिवारी, विनोद कपूर, मंडल अध्यक्ष अमित राय, गोलू राय, वीरू ठाकुर पत्रकार, डेनी जैन, हरि नारायण तिवारी, गंगा लोधी जनपद सदस्य, संजय जैन, फरीद कुरैशी, के के तिवारी, मुन्ना पार्षद, चुन्नू भैया, रामगोपाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राम कुमार गौर, गुड्डे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Created On :   29 Sept 2020 3:55 PM IST