राजस्व अधिकारी न्यायालयीन कार्य गंभीरता से करें -संभाग आयुक्त सभी राजस्व न्यायालय व्यवस्थित हो यह सुनिचित करें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजस्व अधिकारी न्यायालयीन कार्य गंभीरता से करें -संभाग आयुक्त सभी राजस्व न्यायालय व्यवस्थित हो यह सुनिचित करें

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। भोपाल संभाग के संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों की योजना वार समीक्षा की। उन्होंने ग्रुप एक में राजस्व अधिकारियों, ग्रुप 2 में कृषि एवं संबंधित विभाग, ग्रुप 3 ने शालेय शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, ग्रुप 4 में ग्रामीण एवं नगरीय विकास तथा ग्रुप 5 में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन यंत्री जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमल नागर, संयुक्त कलेक्टर श्री आर डी अग्निवंशी, सुश्री एकता जयसवाल सहित ब्यावरा,राजगढ,खिलचीपुर,सारंगपुर के अनुविभागीय अधिकारी,सभी तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त श्री कियावत द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने राजस्व न्यायालयों को व्यवस्थित करें और न्यायालयीन कार्य गंभीरता से करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पेशी से उतरे कोई प्रकरण ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। नियमानुसार वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाए। कार्यालय में कर्मचारियों के नाम की पटीका लगाई जाए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए और नियमित रूप से केंद्रों की मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि लोक सेवा केंद्र पर बाहरी व्यक्ति उपस्थित ना हो। साथ ही यह भी देखें कि लोक सेवा केंद्रों पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम राजस्व प्रकरणों की समीक्षा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार करें। पटवारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में सप्ताह में 2 दिन भ्रमण करें तथा रात्रि विश्राम ग्राम में ही करें। विश्राम के दौरान रात्रि चौपाल भी लगाएं। विश्राम के दौरान उचित मूल्य की दुकान, स्कूल, शिक्षकों की उपस्थिति, नल जल योजना, आंगनवाड़ी केंद्र आदि की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम का मंच सबसे अच्छा मंच है। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने स्कूलों को स्वच्छ सुंदर और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों की पहचान के लिए रंगो के पट्ठे लगाने के निर्देशित किया। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में लाल रंग का पट्टा, माध्यमिक विद्यालय में नीला रंग का पट्टा, हाई स्कूल में का पट्टा, और हाई सेकेंडरी स्कूल में केसरिया रंग का पट्टा, लगाया जाए, ताकि उन्हें दूर से ही पहचाना जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बच्चों को किताब में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। स्कूलों में शेष किताबें ब्लाम शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में जमा की जाए। साथ ही 1 दिसंबर तक कोई भी बच्चा किताब विहीन रहे ना रहे यह सुनिश्चित किया जाये। संभाग आयुक्त श्री कियावत ने कार्यपालन यंत्री पीआईयू को स्कूल भवन 15 दिसंबर तक प्राचार्य को निरीक्षण करने के उपरांत हैण्डअवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अतिरिक्त क्लास रोस्टर अनुसार लगाने की व्यवस्था करने तथा स्कूलों में लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि के लिए किसान पाठशाला का आयोजन प्रत्येक गांव में करने हेतु कार्य योजना बनाकर 19 नवम्बर से कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

Created On :   12 Nov 2020 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story