रीवा: निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना से 2815 दिव्यांग लाभान्वित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना से 2815 दिव्यांग लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा जिले भर में अभियान चलाकर दिव्यांग जनों को निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। अब तक फरवरी 2020 में जिन मानसिक दिव्यांगजनों को पेंशन प्राप्त हो रही थी उन्हें बीमा योजना का लाभ दिया गया है। इनमें 2815 मानसिक दिव्यांगजन शामिल हैं। इनके आवेदन पत्र दिव्यांगजन शिविर में भरवाये गये थे। इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन दर्ज करके उन्हें स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि भारतीय रेडक्रास समिति के सदस्यों तथा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनपद पंचायतों तथा नगर परिषदों के सहयोग से दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र भरवाये गये हैं। इनकी सूची तथा आवेदन पत्र के नम्बर रेडक्रास समिति रीवा में उपलब्ध हैं। दिव्यांगजनों के अभिभावक दिव्यांग के मेडिकल प्रमाण पत्र को दिखाकर अपनी अप्लीकेशन आईडी नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि किसी भी कम्प्यूटर सेंटर में जाकर दिव्यांगजन अपनी निरामय आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इस आईडी के माध्यम से बीमा दावा दायर किया जा सकता है। दावे के साथ आवश्यक अभिलेख तथा बैंक खाते की जानकारी देना आवश्यक है। बौद्धिक दिव्यांग, आटिज्म, सेरेबल पाल्सी अथवा बहुदिव्यांग को इसके माध्यम से उपचार की सहायता दी जायेगी। निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इन सभी दिव्यांगों को हर साल एक लाख रूपये तक की उपचार की सुविधा दी जा रही है। इसमें चिकित्सा जांच, अस्पताल के खर्च, थेरेपी, दवायें तथा वाहन खर्च शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि जिले के 2815 मानसिक दिव्यांगों का निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन पत्र जमा कर दिया गया है। इनके आवेदन पत्र की आईडी से अगले साल अप्रैल में आवेदन पत्र का नवीनीकरण हो जायेगा। जिन मानसिक दिव्यांगों को एक मार्च 2020 के बाद पेंशन मंजूर हुई है उनके आईडी नम्बर अप्रैल 2021 में प्राप्त होंगे। कलेक्टर ने कहा है कि यदि कोई मानसिक दिव्यांग अभी भी निरामय योजना में पंजीयन से शेष बचा है तो वह सामाजिक न्याय विभाग अथवा भारतीय रेडक्रास समिति रीवा में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकता है। उमेशचन्द्र तिवारी सहायक जनसंपर्क अधिकारी

Created On :   29 Dec 2020 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story