खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो मृत

Road accident between passenger bus and truck in chhatarpur mp
खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो मृत
खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो मृत

डिजिटल डेस्क घुवारा/छतरपुर । घुवारा के पास टीकमगढ़ से इंदौैर जा रही सड़क किनारे खड़ी यात्री बस को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार रात 11 बजे की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्री सीताराम की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला यात्री अर्चना मिश्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में कई और यात्रियों को चोटे पहुंची हैं।
टक्कर से जहां एक ओर बस तकरीबन बीस मीटर पीछे खिसकते हुए चली गई, वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि  जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर स्थित घुवारा में रात करीब 11 बजे इंदौर जा रही ओरछा ट्रेवल्स की यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने उस समय टक्कर मार दी, जब घुवारा के नगर पंचायत तिराहा के पास बसखड़ी में सवारियां बैठ रही थीं। इस हादसे में दो अन्य सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। ओरछा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 36 पी 1199 निर्धारित समय सवा आठ बजे टीकमगढ़ से इंदौर के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस घुवारा पहुंची, नगर पंचायत तिराहा के पास रतिराम राजपूत, रोजगार सहायक कुडीला, अर्चना मिश्रा पत्नी अशोक मिश्रा अपने परिजनों को बस में बैठा रहे थे। इसी दौरान दमोह से झांसी जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन को बेहद तेज गति से चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना लगते ही भगवां एवं घुवारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।रात करीब 11 बजे इंदौर जा रही ओरछा ट्रेवल्स की यात्री बस को तेज रफ्तार
ट्रक ने उस समय टक्कर मार दी, जब घुवारा के नगर पंचायत तिराहा के पास बसखड़ी में सवारियां बैठ रही थीं। इस हादसे में दो अन्य सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं।

 

Created On :   8 Feb 2018 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story