- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Road Accident in Uttar Pradesh Truck collided with Scorpio in Pratapgarh Many People killed
दैनिक भास्कर हिंदी: UP Accident: प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

हाईलाइट
- ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर
- नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक और स्कॉर्पियो कार के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Pratapgarh: 9 dead and one injured after the car they were travelling in collided with a truck in Nawabganj police station limit. SP says,"the victims were on their way to Bhojpur in Bihar from Rajasthan to attend an event. The injured has been shifted to hospital." pic.twitter.com/Xp5RnUzXHq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2020
मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के परागनगर वाजिदपुर के पास हादसा होने के बाद आसपास के लोगों ने आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे। फिर हादसे की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया। स्कॉर्पियो में सवार लोगों में चीख पुकार मची हुई थी। हालांकि सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 9 लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने गैस कटर से कार की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला।
स्कॉर्पियों में सवार थे 10 लोग
एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। स्कॉर्पियों में 10 लोग सवार थे। ये सभी हरियाणा से बिहार जा रहे थे। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डम्पर ने बाइक सवार युवक को कुचला -तिलवारा क्षेत्र में सिवनी टोला नहर के पास हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: हादसा: एमपी नगर जोन 2 की एलोरा वाली बिल्डिंग में लगी आग, 4 फायर लॉरी मौके पर
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तरप्रदेश: इटावा में दर्दनाक हादसा, ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 6 किसानों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार के मजदूरों से भरी बस ट्रक से भिड़ी-एनएच 30 पर हुआ हादसा,चालक समेत कई घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर प्रदेश: औरैया में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 24 प्रवासी मजदूरों की मौत