- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रेक्टर...
सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटा, 1 की मौत, 15 घायल
डिजिटल डेस्क छतरपुर/गौरिहार । थानांतर्गत ठकुर्रा व कितपुरा के मध्य किशुनपुर तिराहा के समीप,शनिवार की सुबह पौने दस बजे के करीब लाल रंग के महिंद्रा डीआई ट्रेक्टर के पलटने से हुए गम्भीर सड़क हादसे में 50 वर्षीय एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई और 15 लोगों के घायल होने की जानकारी है।उक्त हादसे में हुए घायलों में से तीन अन्य की हालत गम्भीर बताई जा रही है।घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय सीएचसी गौरिहार में चिकित्सक के अभाव में एक बार पुन: समय से इलाज न मिलने पर परिजनों सहित ग्रामीणों में जमकर आक्रोश दिखाई दिया।
नही मिला समुचित इलाज
घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 व डॉयल व 100 वाहन के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर थाना प्रभारी सुखेन्द्र सिंह परिहार ने अपने जवानों के सहयोग से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी गौरिहार लेकर आये।सड़क हादसे में घायलों की संख्या अधिक होने पर मौके पर मौजूद ठकुर्रा जनपद सदस्य शिववर्धन सिंह बुंदेला उर्फ बन्टू राजा ने तत्काल अपने निजी वाहन से पीडितजनों को गौरिहार अस्पताल पहुँचाकर जहाँ मानवता की मिशाल पेश की।वहीं पिछले कई मौकों की तरह ही शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक भी भगवान का दर्जा प्राप्त चिकिसक ने अपनी कर्मभूमि अस्पताल में मौजूद न होकर पद की गरिमा को पुन: शर्मसार कर दिया।
हादसे में घायलों के जरूरी त्वरित ईलाज के लिए अस्पताल में चिकित्सक न मिलने से परिजनों और ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को भांपते हुए मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने आरक्षकों हरिशरण यादव,कौशल चढ़ार,निकेश यादव,बीरेंद्र सिंह के साथ सर्वप्रथम गम्भीर घायलों को स्थानीय संजीवनी 108 के अलावा लवकुशनगर और चंदला की 108 के माध्यम से समीपी सीएचसी लवकुशनगर भेजने का प्रबंध किया। इसके बाद निजी चिकित्सक डॉ. रमाशंकर पटेल को मौके पर बुलवाकर उनकी देखरेख में सीएचसी गौरिहार के मौजूदा स्टॉफ कम्पाउंडर मुकेश यादव, ड्रेसर आनन्दीलाल अहिरवार,ओटी अटेंडर संतोष रमगडिय़ा व वार्ड ब्याय भानुप्रताप सिंह के सहयोग से शेष मामूली रूप से घायलों को अस्पताल भेजा ।
Created On :   31 March 2018 6:32 PM IST