खस्ताहाल सड़क को सुधारने के लिए दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हैं रंजना मिश्रा

Road leading to the hunger strike on Friday, and the condition of another is critical
खस्ताहाल सड़क को सुधारने के लिए दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हैं रंजना मिश्रा
खस्ताहाल सड़क को सुधारने के लिए दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हैं रंजना मिश्रा

डिजिटल डेस्क, सीधी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के विधानसभा क्षेत्र की Nh-39 मोहनिया-चुरहट-सर्रा की खस्ताहाल सड़क को लेकर लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सीधी एडवोकेट रंजना मिश्रा और जिला महिला कांग्रेस सीधी पदाधिकारी श्रीमती नीलम सिंह 19 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठी हैं।

नेहरु तिराहे चुरहट में 19 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठी महिला कांग्रेस नेत्री की रविवार को अनशन के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट के डॉ वरुण सिंह ने मेडिकल जांच की। डॉ वरुण सिंह ने बताया कि रंजना मिश्रा का बीपी तेजी से लो हो रहा है। जांच के दौरान मिश्रा का बीपी 100-68 था। वहीं नीलम सिंह का भी बीपी लो होने के साथ, उन्हें हाईपोटेंशन भी है।

डॉ वरुण सिंह ने बताया कि जल्द इनके द्वारा अनशन तोड़ा नहीं जाता तो दो-तीन घन्टे में हालत गंभीर हो सकती है। इधर आमरण अनशन पर बैठी लोस युंकाध्यक्ष रंजना मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक इस मार्ग के उन्नयन के लिए भोपाल भेजे गये करीब 35 करोड़ के प्रस्ताव की मंजूरी की जल्द कोई निश्चित तारीख नहीं दी जाती साथ ही उक्त मार्ग को सुविधाजनक मोटरेवल करने का समुचित कार्य नहीं शुरु किया जाता, तब तक मैं अनशन नहीं तोडूंगी। मिश्रा ने आगे कहा, "डॉक्टर कुछ भी कहे जनहित की इस लड़ाई को मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ूगी।"

Created On :   20 Aug 2017 9:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story