- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ruthless killing of woman by ax, sensation spread in village
दैनिक भास्कर हिंदी: कुल्हाड़ी मारकर महिला की निर्मम हत्या, गांव में फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना के खड्डी चौकी अंतर्गत कनकटी गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कनकटी निवासी रामकली सिंह गोंड़ पति स्व. रामलाल सिंह गोंड़ उम्र 46 वर्ष की लाश रविवार की सुबह गांव के प्रभाकांत कुशवाहा के घर के पास सड़क पर मिली, लाश खून से लथपथ थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके से जहां खड्डी चौकी प्रभारी पुलिस दल के साथ पहुंचे वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, चुरहट एसडीओपी लक्ष्मण अनुरागी भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच महिला गांव में ही देखी गई थी। इसी बीच अज्ञात लोगों द्वारा कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए घटना स्थल पर डाग स्क्वायड का भी सहारा लिया है। घटना से गांव में सनसनी व्याप्त है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीधी नगरपालिका में महिलाओं के लिये आधे वार्ड आरक्षित - चुनावी सुगबुगाहट तेज
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में डूबने से भाई-बहन की मौत, छोटी बहन को बचाने में गई भाई की भी जान
दैनिक भास्कर हिंदी: जहर मिलाकर दोस्त को पिला दी शराब, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित
दैनिक भास्कर हिंदी: कलियुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, घास काटने को लेकर हुआ था विवाद