सागर - राहतगढ़ वॉटरफाल में 6 लोग डूबे, 5 के शव मिले- सभी सुपुर्द ए खाक 

Sagar - 6 people drowned in Rahatgarh waterfall, 5 bodies found - all handed over
सागर - राहतगढ़ वॉटरफाल में 6 लोग डूबे, 5 के शव मिले- सभी सुपुर्द ए खाक 
सागर - राहतगढ़ वॉटरफाल में 6 लोग डूबे, 5 के शव मिले- सभी सुपुर्द ए खाक 

डिजिटल डेस्क सागर ।  सागर से करीब 40 किमी दूर भोपाल मार्ग स्थित राहतगढ़ में बीना नदी पर बने वाटरफॉल में नहाते वक्त मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे 6 लोग डूब गए। एक बालिका को बचा लिया गया। मंगलवार को चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वाटर फॉल में डूबने वाले पांचवें बालक नसीम पिता नजीर का शव बुधवार सुबह 10 बजे गोताखोरों ने निकाला आज इन सभी का पोस्टमार्टम किया गया। गमगीन वातावरण में आज बुधवार को नजीर, उसकी बेटी रूबी और दोनों भानजी रोजी और हिना को नरयावली नाका कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।  सागर के कटरा क्षेत्र निवासी नाजिर अपनी पत्नी, तीन बेटियों, एक बेटा और रिश्तेदार के तीन बच्चों के साथ ऑटो रिक्शा क्रमांक- एमपी 15 आर 3789 से पिकनिक मनाने राहतगढ़ वाटरफॉल गया था। नाजिर समेत सभी लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचे और वहां पर नहाने लगे। इसी दौरान नहाते वक्त बच्चे डूबने लगे तो वहीं पास में खाना बना नाजिर और अन्य बच्चे पानी में कूद गए। उन्हें बचाने के प्रयास में सभी 6 लोग जलप्रपात के गहरे कुंड में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने 16 वर्षीय नाजिमा को बचा लिया।सूचना पर पुलिस, गोताखोर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम को नाजिर सहित तीन के शव अभी तक मिल चुके हंै। मृतकों में नाजिर पिता अफजल 38 साल, रूबी पुत्री नाजिर 13 साल, रोजी पुत्री राज खान 5 साल, हिना पुत्री राज खान शामिल हैं। एक की तलाश जारी है। नाजिमा को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक मृतक सिलवानी का है। बताया गया है कि राहतगढ़ में बीना नदी पर बना वाटरफॉल वनविभाग की देखरेख में है। 
 

Created On :   18 Nov 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story