- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रेते भरे ट्रक ने सो रहे दो लोगों को...
रेते भरे ट्रक ने सो रहे दो लोगों को कुचला : एक कि मौत दूसरे का पैर कटा
डिजिटल डेस्क छतरपुर,लवकुशनगर । बीती रात यहां रेत से भरे एक ट्रक ने जमीन पर सो रहेे दो लोगोंं को कु चल दिया जिससे एक की घटन स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे के दोनों पैर बेकार हो गए हैं । क्षेत्र की विवादित रेत डंप भैरा में बीती रात एक ट्रक ने सो रहे दो लोगो को कुचल दिया घटना में हरिओम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी समरजीत यादव का पैर कटकर अलग हो गया । जानकारी के अनुसार भैरा डंप अवध किशोर तिवारी के नाम है यहा आये दिन विवाद होते रहते है ।
विवादित रेत डंप भैरा मेंचल चुकी है गोली
दो माह पूर्व यहा गोली कांड भी हो चुका है । यह डंप अबैध तरीके से संचालित हो रहा है पूरी रात उर्मिल नदी से बालू का अबैध तरीके से खनन कर डंप किया जाता है । स्वीकृत स्थान में बालू ही नही बची इसके बाद भी यह डंप चल रहा है । बीती रात ट्रक क्रमांक यू पी 33 ए ए 7782 के चालक पुनीत यादव निवासी राय बरेली उत्तर प्रदेश बालू से भरे ट्रक को तेज गति से चल रहा था । जमीन पर सो रहे हरिओम यादव निवासी ठाकुर राइन खेड़ा मालपुर डूसेड़ी जिला राय बरेली एव दूसरी गाड़ी का क्लीनर समरजीत यादव सो रहे समरजीत के पैर पर सिर रखकर हरिओम सो रहा था तभी ट्रक इन्हे कुचलते हुए निकल गया। हरिओम के सिर के ऊपर से पहिया निकला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घायल समर्जितको इलाज हेतु जिला अस्पताल रैफर किया गया है । पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुनीत यादव के खिलाफ धारा 279 337 304 के तहत मामला दर्ज किया है । आरोपी घटना के बाद से फरार है जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखा है ।
Created On :   4 April 2018 5:06 PM IST