दिनदहाड़े तलवार से छात्रा की गर्दन काटी, स्कूल से कुछ दूरी पर वारदात

School girl killed by unkonwn person outside of school
दिनदहाड़े तलवार से छात्रा की गर्दन काटी, स्कूल से कुछ दूरी पर वारदात
दिनदहाड़े तलवार से छात्रा की गर्दन काटी, स्कूल से कुछ दूरी पर वारदात

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए नित नए कानून बनाए जा रहे हैं किंतु अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।  दोपहर लगभग 12.30 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निगवानी में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रा पूजा पनिका प्रायोगिक परीक्षा के लिए  विद्यालय जा रही थी। तभी विद्यालय से 100 कदम पहले ही अज्ञात युवक ने तलवार से गर्दन पर हमला कर दिया। मौके पर ही पूजा की मौत हो गई, हत्या की  इस वारदात से नगर में सनसनी फैल गई।  आनन-फानन में सूचना पुलिस के पास पहुंची। घटना स्थल पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन पूरे मामले की सूक्ष्म जांच कराने में जुट गए। वहीं  बयानों के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश में जगह-जगह छापामारी की जा रही है।  एसडीओपी विजय सिंह परिहार एवं थाना प्रभारी आरके मिश्रा की अलग-अलग टीम अपराधी की तलाश में जुटी हुई है।
  विद्यालय के सामने हत्या
 नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी शंकर पनिका की पुत्री पूजा जो कि कक्षा 11वी मे शासकीय कन्या शाला मे पढती है ,  प्रायोगिक परीक्षा देने स्कूल जा रही थी जिसका पीछा कर रहे युवक ने मौका पाकर गले मे ताबड-तोड तलवार से प्रहार करते हुए पूजा को मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान स्कूल के ही एक पूर्व शिक्षक द्वारा देखा गया जिसके बाद हल्ला करने पर आरोपी सुनसान जगह से फरार हो गया। आरोपी घटना स्थल के समीप ही तलवार फेंक गया था।
एसपी पहुंचे घटना स्थल  
घटना की खबर पाकर लोगो की भारी भीड स्थल पर जमा हो गई वही सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, एएसपी वैष्णव शर्मा सहित अनुभाग क्षेत्र की पुलिस टीम मामले के खुलासे मे जुट गई। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद आरोपी की तलाश मे 2 टीमे रवाना की गई। वही छात्रा के परिजनो से मिलकर उनको ढांढस बधाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान, राजनगर के.के त्रिपाठी को भी साक्ष्यो के एकत्र करने एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिया गया।
वीराने में संचालित विद्यालय
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन पूर्व में बाजार क्षेत्र में किया जाता था किंतु नए भवन बनने के बाद से इसका संचालन निगवानी रोड में किया जाने लगा है। सूनसान क्षेत्र होने के कारण असामजिक तत्वों द्वारा छेडख़ानी की घटनाए होती रही है। इससे पूर्व भी मृत छात्रा द्वारा पडौस के ही एक युवक के खिलाफ छेडछाड एवं एसटी.एससी का प्रकरण दर्ज कराया था जिसे भी पुलिस ने अभिरक्षा में लेते हुए कडाई से पूछताछ कर रही है। वही स्कूली छात्रा से हुई घटना के बाद स्कूल मे पढने वाली 300 छात्राए एवं एक दर्जन के लगभग महिला शिक्षको मे भय बना हुआ है जो कि सुरक्षा बढाने की मांग कर रही है।

 इनका कहना है।
 घटना बहुत दुखद है, मैने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से सुराग तलाशने की कोशिश की है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का ख्ुालासा होगा।   
 सुनील जैन  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Created On :   23 Feb 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story