अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलिया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

डिजिटल डेस्क, बलिया।गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर "बदलते परिवेश में परिवारों की भूमिका एवं दायित्व" विषय पर ई-संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ निवेदिता श्रीवास्तव ने साहित्य उद्धरणों को देते हुए वर्तमान परिदृश्य में परिवार के स्वरूप को बतलाया। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की आवश्यकता क्यों हुई इसको बतलाते हुए  संयुक्त परिवार की विशेषताओं तथा संयुक्त परिवार से मिलने वाले संस्कारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने की बात कही। मनोविज्ञान विभाग से डॉ नेहा आचार्य ने विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शहरीकरण के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए शहरीकरण से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बतलाया कि शहरीकरण समस्या के साथ-साथ विकास का रास्ता भी है। इसलिए इस शहरीकरण की चुनौतियों का समाधान करते हुए सुशहरीकरण में किस प्रकार बदला जा सकता है इन उपायों को भी बताया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिभा सिंह ने किया तथा इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं ई-संगोष्ठी में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्राचार्या महोदया का कुशल निर्देशन प्राप्त हुआ।

Created On :   16 May 2022 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story