- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिवनी का आरक्षक कार से शराब तस्करी...
सिवनी का आरक्षक कार से शराब तस्करी करता धराया
बड़चिचोली और देहात पुलिस ने पकड़ी पांच लाख की शराब - दो कार, एक बाइक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात पुलिस ने शनिवार देर रात उमरेठ मार्ग पर घेराबंदी कर एक कार और बाइक सवार को पकड़ा। तलाशी के दौरान कार में 60 हजार रुपए कीमत की आठ पेटी शराब जब्त की गई। पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब कार सवार दो युवकों में एक सिवनी पुलिस का आरक्षक निकला। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं शनिवार को बड़चिचोली पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक स्कार्पियो को घेरकर पकड़ा। जिसमें 4 लाख कीमत की 54 पेटी शराब मिली। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस तरह दोनों प्रकरणों में दो कार, एक बाइक समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है। देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि शनिवार रात वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक और उसके पीछे एक अल्टो कार सिवनी की ओर से आते दिखी। जब वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे उमरेठ की ओर भाग निकले। पुलिस टीम ने पीछाकर वाहनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान कार में छह पेटी शराब जब्त की गई। कार में सिवनी मेें पदस्थ आरक्षक सोनाखार निवासी 30 वर्षीय अजय पिता फुल्लू बघेल और न्यूटन परासिया निवासी 25 वर्षीय वरुण पिता पूनाराम जायसवाल सवार थे। वहीं बाइक सवार न्यूटन परासिया निवासी 22 वर्षीय प्रवेश पिता विनोद राय को पकड़ा। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 42, 46 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि सिवनी के सुनील यादव से उन्होंने शराब ली थी, जो परासिया क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे।
स्कार्पियो से 4 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त-
बड़चिचोली चौकी पुलिस ने शनिवार को एक स्कार्पियो वाहन पकड़ा। तलाशी के दौरान उसमें 4 लाख रुपए कीमत की 54 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाइवे पर घेराबंदी की गई थी। इस दौरान एक स्कार्पियो नागपुर की ओर जाती नजर आई। पुलिस को देख ड्राइवर ने स्कार्पियो वापस घुमा ली। पुलिस टीम ने स्कार्पियों का पीछा कर हिवरा के समीप पकड़ लिया। जांच के दौरान वाहन में 54 पेटी शराब जब्त की। तस्कर महाराष्ट्र के शराब वर्धा ले जा रहे थे। पुलिस ने वर्धा के अल्लीपुर निवासी अमोल पिता श्रावण खोड़े और नीलेश पिता सनीलराव गिरडे को गिरफ्तार किया है। इस मामले में धारा 34 (1), 34 (2), 46 और मोटर व्हीकल एक्ट 132, 177(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   19 July 2021 3:23 PM IST