- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- मजदूरों के पैसे डकारने पुलिस पर लगा...
मजदूरों के पैसे डकारने पुलिस पर लगा दिया साढ़े सात लाख रू. छीनने का झूठा आरोप
डिजिटल डेस्क बल्देवगढ़ । सामान्य तौर पर किसी भी शिकायत की विवेचना में पुलिस 24 घंटे से लेकर सप्ताह और पखवाड़ा तक निकाल देती है, लेकिन जब खुद पर आरोप लगे तो रातोंरात छानबीन पूरी कर मामला अंजाम तक पहुंचा दिया। बाबाखेरा निवासी भुवानीदास आदिवासी द्वारा 7.30 लाख रुपए छीनने का पुलिस पर लगाया गया, लेकिन आरोप निराधार निकला। झूठी शिकायत करने के कारण शिकायतकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बल्देवगढ़ थाना क्षेत्रांंतर्गत बाबाखेरा निवासी भुवानीदास आदिवासी ने शनिवार रात ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर की थी। उसने बताया था कि वह पत्नी रच्चन आदिवासी के साथ जतारा से लौट रहा था। मंजना चौकी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान उससे 7.30 लाख रुपए छीन लिए, जो कि वह जतारा स्टेट बैंक शाखा से निकालकर लाया था। पुलिस पर लगे आरोपों को एसपी अनुराग सुजानिया ने गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी सुरेश शेजवार को जांच के लिए निर्देशित किया। अविलंब ही रात को एसडीओपी के साथ फरियादी भुवानीदास को मौके पर रवाना किया। एसडीओपी ने बताया कि बताए जा रहे घटनास्थल का मौका मुआयना कर भुवानीदास और उसकी पत्नी के बयान दर्ज किए। जिससे साफ हो गया कि उसने मजदूरों के पैसे न दे पाने के कारण दबाव में आकर झूठी शिकायत दर्ज की है। दरअसल, भुवानीदास ठेकेदार करता है। गांव से लोगों को बाहर ले जाकर मजदूरी कराता है। ग्रामीण उससे मजदूरी का पैसा मांग रहे थे। इसलिए दबाव में आकर उसने झूठी कहानी रची और मजदूरों के दबाव में आकर झूठी शिकायत करनी पड़ी। एसडीओपी ने बताया भुवानीदास को झूठी शिकायत करने के कारण धारा 182, 211 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   6 Jan 2020 3:32 PM IST