बिजावर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में सात गिरफ्तार

Seven arrested for inciting religious feelings in Bijavar
बिजावर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में सात गिरफ्तार
बिजावर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में सात गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बिजावर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भातपुरा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिगत दिनों पहले होली के समय हिंदू-देवी देवताओं के चित्र जलाने का मामला आज तब तूल पकड़ गया, जब सरदार सिंह पिता अर्जुन सिंह परमार उम्र 45 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना शाहगढ़ हाल निवासी थाना बिजावर ने एक लिखित आवेदन थाना बिजावर आकर शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को कई लोगों ने अपमानित एवं जलाकर धार्मिक भावना भडक़ाने का प्रयास किया है।
जानकारी के अनुसार हिंदू देवी देवताओं के चित्रों को जलाया गया। लात से कुचलकर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाते कई लोग दिख रहे हैं। साथ ही जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं कि खेलो होली, हनुमान जी अपने को बचा ले शंकर जी, अपने को बचा ले, सरस्वती जी अपने को बचाने यहां पर आए। इसके साथ ही जय भीम, जय भारत का नारे लगाते हुए कुछ शरारती तत्व धार्मिक भावनाओं को भडक़ा रहे हैं। जिससे समाज में द्वेष फैलाने के साथ लोगों को भडक़ाने की साजिश रची गई है। ऐसी घटनाओं से समाज में द्वेश और संघर्ष की स्थिति निर्मित होती है जिसे रोका जाना जरूरी है।
 ये हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों ने घृणित कार्य किया है। हिंदू देवी देवताओं के चित्र जलाए हैं। मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी नाबालिक हैं। जिसमें भानु अहिरवार पिता नाथूराम अहिरवार, राजेंद्र अहिरवार पिता भगवानदास अहिरवार, अनिल अहिरवार पिता मुकुंदी अहिरवार और आशीष अहिरवार पिता गणेश प्रसाद अहिरवार जो कि बालिग को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 12/ 18 धारा 295 क 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है।
शोपीस बने चौराहों पर लगे कैमरे- पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधों को रोकने के लिए शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया गया है। कैमरों की मदद से अपराधियों को पकडऩे में सुविधा होगी। लाखों रुपए की लागत के लगे कैमरे चौराहों पर शोपीस बने खड़े हुए हैं। कैमरों की निगरानी अपराधियों की जगह पर पुलिस की निगरानी कैमरों पर बनी हुई है। इसीलिए यह शोपीस बने कैमरे चालू होने के लिए राह ताक रहे हैं।

Created On :   17 March 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story