- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शिवतारे ने कहा - शरद पवार को पता लग...
शिवतारे ने कहा - शरद पवार को पता लग गया हवा का रुख, हटे पीछे
डिजिटल डेस्क, पुणे। जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने गुरूवार को कहा कि माढ़ा में शरद पवार के प्रति जनता के बीच नाराजगी बनी हुई है। इसलिए हवा का रूख पता चलते ही पवार चुनाव लड़ने से पीछे हट गए। होटल वैशाली में मीडिया से बात करते हुए शिवतारे ने कांग्रेस, राकांपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर पवार के विरोध में लहर बनी है। पवार का कार्य काफी बड़ा है, लेकिन माढ़ा में विकास कार्यों को लेकर काफी गुस्सा है। इसलिए हवा का रूख पता चलते ही पवार चुनाव नहीं लड़ रहें। दूसरी ओर बारामती में भी सुप्रिया सुले के प्रति नाराजगी का माहौल है। पिछले पांच सालों ने उन्होंने केन्द्र की एक भी परियाेजना बारामती तक नहीं पहुंची। इसलिए चुनाव में उनके सामने मजबूत उम्मीदवार हो, या ना हो उनके लिए यह परिणाम कठिन होगा।
पार्थ और सुजय का क्या उपलब्धी?
शिवतारे ने कहा कि पार्थ पवार और सुजय विखे की क्या उपलब्धी है, उन्होंने समाज के लिए क्या काम किया है? महज नेताओं के बेटे हैं इसलिए उन्हें उम्मीदवारी देना सही है क्या? इन दोनों को पहले कम से कम दस साल समाज के लिए काम करना चाहिए था। उसके बाद ही उन्हें उम्मीदवारी देनी थी। समाज के लिए काम करनेवालों को छोड़कर परिवारवाद की सियासत सही नहीं है।
Created On :   14 March 2019 5:14 PM IST