शाम 7.30 बजे तक खुलेंगी दुकानें, रविवार को रहेगा लॉकडाउन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाम 7.30 बजे तक खुलेंगी दुकानें, रविवार को रहेगा लॉकडाउन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में अब महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतते हुए अधिकांश गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार मंगलवार को जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में शाम 7.30 बजे तक दुकानें खुली रहेगी और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि अभी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें। बाजार में दुकानों पर भीड़भाड़ ना करें। सभी मास्क अवश्य पहनें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, सीएमएचओ श्री ए.एल.शर्मा सहित व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं धर्मगुरु उपस्थित थे। ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’’ की दी जानकारी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने 15 अगस्त से शुरू किए जा रहे ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’’ की जानकारी दी और उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि सावधानी और जन-जागरूकता से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है। इसलिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें सभी अपनी सहभागिता करें।

Created On :   12 Aug 2020 7:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story