सीधी: फसलों की स्थिति, कीट ब्याधि का निरीक्षण हेतु निगरानी दल गठित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सीधी: फसलों की स्थिति, कीट ब्याधि का निरीक्षण हेतु निगरानी दल गठित

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा आदेश जारी कर संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार रबी 2020-21 में फसलों की स्थिति, कीट ब्याधि का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन देने हेतु विकासखण्डवार संयुक्त सर्वेक्षण एवं निगरानी दल (डायग्नोटिस्क टीम) का गठन किया गया है। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड सीधी अंतर्गत प्र. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी यू.एस. बागरी निगरानी दल के दल प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जय सिंह दल के सदस्य होंगें। इसी प्रकार विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत सहायक संचालक कृषि रवीस कुमार सिंह दल प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक अलका सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व.एम. शर्मा दल के सदस्य होगें। विकासखण्ड मझौली अंतर्गत प्र. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी यू.एस. बागरी दल के प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एल.पी. सिंह दल के सदस्य होगें। विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सहायक संचालक कृषि रवीस कुमा सिंह दल के प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.पी. सिंह दल के सदस्य होंगें। विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत प्र. अनुविभागीय अधिकारी यू.एस. बागरी दल के प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक अलका सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जी.पी. कोल दल के सदस्य होगें। उपरोक्त संयुक्त सर्वेक्षण दल जिला/विकासखण्ड स्तर पर कीट ब्याधि प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर कीट ब्याधि नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। प्रतिवेदन भेजने का दायित्व संबंधित दल प्रमुख का होगा।

Created On :   8 Jan 2021 9:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story