- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Sidhi Police arrested vicious criminals, planning for big crime
दैनिक भास्कर हिंदी: हत्या, लूट और डकैती के शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

डिजिटल डेस्क, सीधी। हत्या, लूट और डकैती जैसी कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह को सीधी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में यूपी के भी अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी पूरी योजना बनाकर डकैती और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले और यूपी में भी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
कट्टा व कारतूस बरामद
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जिले के कमर्जी थानान्तर्गत मुर्दाडीह गांव में दर यानी रात पुलिस टीमों ने दबिश दी। आरोपी एक घर में डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास तीन कट्टे, 15 जिंदा कारतूस, 6 खाली खोखे, 5 मोबाइल फोन तथा 2 बाइक इनके कब्जे से जब्त की है। आरोपियों द्वारा इलाहाबाद, रीवा, सतना, सीधी समेत अन्य जिलों में भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है।
घर में पनाह देता रहा मुख्य आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी धीरेन्द्र सिंह मर्डर का आरोपी है। वर्तमान में जमानत पर है। इसके गृह ग्राम मुर्दाडीह स्थित घर में ही सभी आरोपियों का जमावड़ा था, जो कि बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। धीरेन्द्र सिंह खतरनाक बदमाशों के साथ तालमेल कर लूटपाट तथा डकैती के आरोपियों से सांठ गांठ रखता है और अपने घर में पनाह देता है।
आरोपी राहुल सिंह ग्राम लड़ियारी इलाहाबाद का रहने वाला है। इसके ऊपर 30 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं यह थाना खीरी जिला प्रयागराज का निगरानीशुदा बदमाश है। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती तथा कई सनसनीखेज अपराधों में आरोपी रहा है। आरोपी सूरज हेला ग्राम कोरांव प्रयागराज का रहने वाला है। इसके ऊपर 30 से ज्यादा गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। यह थाना कोराव का निगरानीशुदा बदमाश है। हत्या, हत्या के प्रयास लूटपाट, डकैती तथा कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहा है।
मिर्जापुर में वारदात को अंजाम देने बना रहे थे योजना
वर्तमान में मिर्जापुर जिले में मारपीट व लूटपाट कर फरारी काटने व अन्य जघन्य घटना कारित करने के उद्देश्य से यह धीरेन्द्र सिंह के यहां इकट्ठा हुए थे। आरोपी सिकंदर मेहतर धोबिया टंकी थाना कोतवाली जिला-रीवा का शातिर बदमाश है। हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती तथा कई सनसनीखेज अपराधों में यह संलिप्त रहा है। हाल ही में रीवा शहर में एक व्यक्ति को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास करते हुए फरार हुआ था। इसका रीवा जिले से जिलाबदर भी हुआ है। इस पर 35 से ज्यादा गंभीर अपराध के प्रकरण रीवा जिले में दर्ज हैं। यह बहुत ही खतरनाक आरोपी है।
आरोपी सुमित द्विवेदी सीधी जिले के चुरहट थानान्तर्गत बड़खरा का रहने वाला है। यह लूटपाट, चोरी का शातिर बदमाश है तथा अन्य गैंगों के साथ मिलकर वारदात करता रहा है। कमर्जी थाना में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402 आईपीसी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिर तार कर अभिरक्षा में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नशे की लत ने बना दिया चोर, मंदिर व दुकानों का तोड़ते थे ताला
दैनिक भास्कर हिंदी: सातारा से बैंक लूटकर भागे 2 डकैतों को नागपुर पुलिस ने दबोचा
दैनिक भास्कर हिंदी: कालेज की लड़कियों से कराती थी देह व्यवसाय, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा
दैनिक भास्कर हिंदी: चलती ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्मी स्टाइल में किया युवक का अपहरण, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार