सीधी के कोरोना संक्रमित की रीवा में मौत, 41 मिले नए कोरोना संक्रमित

Sidhis corona infected dies in Rewa, 41 new corona infected
सीधी के कोरोना संक्रमित की रीवा में मौत, 41 मिले नए कोरोना संक्रमित
सीधी के कोरोना संक्रमित की रीवा में मौत, 41 मिले नए कोरोना संक्रमित

 9 व्यक्तियों ने जीती कोरोना से जंग, कुल संक्रमित 457 
डिजिटल डेस्क  सीधी।
कोरोना से जिले में चौथी मौत होने की खबर मिली है। रीवा अस्पताल में उपचार कराने गये शहर के अर्जुन नगर निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की गुरूवार सुबह कोरोना संक्रमण होने से मौत होना बताया जा रहा है। जिले में 41 नये कोरोना पाजटिव पाये गये हैं। 
उल्लेखनीय है कि पहली मौत चेन्नई से आए प्रवासी श्रमिक की सीधी पहुंचने के पहले ही हो गई थी जबकि दूसरी मौत शहर की एक वृद्ध महिला जो किडनी और मधुमेह की बीमारी से पीडि़त थीं कि दर्ज की गई थी। तीसरी मौत मयापुर यूनियन बैंक के कर्मचारी की रीवा में हो चुकी है। चौथी मौत अर्जुन नगर निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मरने वालों में जुड़ रही है। बताया जाता है कि जिले से रीवा रेफर होने वालों में मृत वृद्ध शामिल नहीं रहे हैं। उन्हे सीधे उपचार के लिए रीवा ले जाया गया था जहां गुरूवार की सुबह मौत हो गई है। मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। वृद्ध को दूसरी बीमारी के साथ कोरोना से संक्रमित पाया गया था। फिलहाल गुरूवार को जहां एक मौत दर्ज हुई है वहीं 41 नये कोरोना पाजटिव पाये गये हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि कल देर शाम को रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 137 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन किट द्वारा 114 लोगों की जांच की गई जिसमें से 25 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 9 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।  इन्हें होम आइसोलेशन में एक  सप्ताह के रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है तथा सभी आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है। अब जिले में कुल 457 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 285 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 170 हो गए हैं।
 

Created On :   11 Sep 2020 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story