सागर: लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड डेवलपमेंट कार्यों का किया गया स्थल निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सागर: लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड डेवलपमेंट कार्यों का किया गया स्थल निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, सागर। सागर स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड डेवलपमेंट के अंर्तगत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया। इसके अंर्तगत बस स्टैण्ड से संजयड्राइव होते हुए मोंगा बधान तक झील में मिलने वाले चिन्हित नालों की शीघ्र टैपिंग कराने व एसटीपी निर्माण कराने के निर्देश लेक एजेंसी अस्वथ इंफ्राटेक के इजीनियरों को दिये गये। ज्ञात हो कि झील का पानी निकासी का कार्य ग्रेविटी के माध्यम से लगभग 70% पूर्ण हो चुका है। आगे भी ग्रेविटी के माध्यम से जल निकासी हेतु प्रयास किये जा रहे है। पीएचई लैब में झील के पानी का सैम्पल पाया गया अत्यधिक प्रदूषित उल्लेखनीय है कि झील के पानी की जांच हेतु सैम्पल पीएचई लैब भेजे गए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि झील के पानी में टर्बिलिटी(गंदगी) 82.4 जेटीयू है, जो कि 2.5 होनी चाहिए, इसका पीएच-8.8 है, डिसॉल्व सॉलिड 335 मि.ग्रा.ध्लीटर है, क्षारीयता 140 मि.ग्रा./लीटर है। जिससे पता चलता है कि झील का पानी अत्यधिक प्रदूषित होने के कारण किसी भी उपयोग हेतु उचित नही है अतः इसे पूर्ण खाली कराया जाना आवश्यक है। इस दौरान स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, पीएमसी टीम लीडर डॉ श्री आलोक चौबे, पीएमसी लेक एक्सपर्ट श्री रवि शुक्ला, लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के एक्सपर्ट आदि उपस्थित थे।

Created On :   23 Oct 2020 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story