मामूली विवाद में बेटे ने गैंती से कर डाली पिता की हत्या

Son murdered his father in a minor dispute
मामूली विवाद में बेटे ने गैंती से कर डाली पिता की हत्या
मामूली विवाद में बेटे ने गैंती से कर डाली पिता की हत्या

मुख्यालय से 10 किमी दूर पठा ग्राम की घटना, ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच था मृतक जयप्रकाश राय 
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पठा में गुरुवार रात करीब 7 बजे बेटे ने अपने पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में यह खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शव को पीएम के लिए जिला  अस्पताल भेजा गया, साथ ही आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का बेटा मानसिक रूप से बीमार है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जयप्रकाश राय के पिता स्व.  कृष्णकांत राय विधायक भी रहे हैं। 
गुरुवार रात करीब 7.00 बजे 60 वर्षीय पूर्व सरपंच जयप्रकाश राय अपने घर के आंगन में बैठे थे। इस दौरान घर पर उनका बेटा दीपक उर्फ दीपू राय उम्र 30 वर्ष भी मौजूद था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ जाने पर जयप्रकाश ने अपने बेटे दीपक को डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने घर में रखी गैंती से पिता पर हमला कर दिया। आरोपी दीपू ने पिता जयप्रकाश के सिर और चेहरे पर प्रहार किया। जिससे मौके पर ही जयप्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दीपू कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार है। जिसका ग्वालियर में इलाज भी चल रहा था। इस दौरान घटना की जानकारी लगते ही एसपी अनुराग सुजानिया, एसडीओपी सुरेश शेजवार सहित टीआई अनिल मौर्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल आरोपी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Created On :   28 Feb 2020 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story