- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- मां के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर...
मां के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कर घर में ऑनलाइन सामान मंगाता था बेटा, जब पुलिस में शिकायत हुई, तब सच सामने आया
डिजिटल डेस्क छतरपुर । घर में हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी सामान की ऑन लाइन डिलेवरी हो जाती थी, जबकि जिस बैंक खाते से पैसे कटते थे, उस खाताधारक द्वारा कभी ऑन लाइन समान न तो बुक किया गया और न कभी किसी को पेमेंट का भुगतान किया गया। बार- बार ऑन लाइन खाने पीने की सामग्री व मोबाइल कम्प्यूटर से संबधित सामग्री आती थी। इतना ही नहीं ऑन लाइन सामग्री की बुकिंग व डिलेवरी का बाकायदा मोबाइल नंबर पर एसएमएस व ई मेल पर सूचना भी आती थी। बैंक खाता धारक मां इससे परेशान हो गई, तब उसने पुलिस में शिकायत की। बगैर आर्डर दिए ऑन लाइन सामग्री घर में भेजे जाने से पुलिस भी हैरान थी, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो पता चला खाताधारक के घर से ही बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए और ऑन लाइन सामान मंगाए गए हंै। उसके बाद पुलिस ने जब खाताधारक के बेटे से पूछताछ की और उसके मोबाइल और मेल चेक किए तो पता चला बेटा ही ऑन लाइन सामान बुक कराता था। और घर में होम डिलेवरी लेता था।
सायबर बुलिंग का पहला मामला
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने वाले जिले के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि यह सायबर बुलिंग का मामला है। उनका कहना है कि जब कोई व्यक्ति खासतौर से युवा अत्याधिक रुप से इंटरनेट का उपयोग करता है और गेम सहित अन्य गतिविधियों में शामिल रहता है तो वह मानसिक रुप से कमजोर होने लगता है। वह आत्मविश्वास खाने लगता है और आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेता है तो उसे सायबर बुलिंग कहा जाता है। इस मामले में भी 16 वर्षीय बालक के साथ भी कुछ इसी तरह से हुआ और व जाने अंजाने में अपनी मां के साथ ही ठगी कर रहा था।
मोबाइल एप की जांच में बात आई सामने
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद उसका मोबाइल और महिला द्वारा उपयोग किए जाने वाले एप की जांच की गई तो पता चला कि महिला के 16 वर्षीय बेटे ने ही परिवार वालों को गुमराह कर घटना से संबधित सारे पात्र काल्पनिक तैयार किए व महिला के तीन अलग- अलग बैंक खातों पैसे ट्रांसफर कर पेटीएम वॉलेट से 48 हजार रुपए डालकर पेटीएम ऐप के माध्यम से ऑन लाइन शॉपिंग व ऑन लाइन खाने का आर्डर कई बार दिया गया है।
बच्चों की सायबर गतिविधियों पर रखें नजर
वर्तमान में इंटरनेट व सोशल मीडिया का अत्याधिक उपयोग किया जा रहा है। घरों में बच्चे भी कई तरह के ऑन लाइन गेम मोबाइल पर खेलते हंै और वे ऑन लाइन खरीदी भी करते हंै। ऐसे में हर अभिभावक को बच्चे की साइबर गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि इस तरह की घटना अगर किसी के साथ हो रही हैं तो तत्काल ही पुलिस को सूचित करें।
Created On :   29 July 2020 6:48 PM IST