- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बेटे की बारात में डीजे पर नाच रहे...
बेटे की बारात में डीजे पर नाच रहे पिता की हार्ट अटैक से मौत
डिजिटल डेस्क हरपालपुर । बेटे की बारात को लेकर पिता और बाराती हंसी खुशी नाचते गाते दुल्हन के घर जा रहे थे। बेटे का ब्याह होने से पिता कल्याण तोमर निवासी पुलिस लाइन कालोनी काफी खुश थे। डीजे की धुन पर रिश्तेदार और दूल्हे के दोस्त नाचते गाते चल रहे थे। बारात में दूसरों को नाचते देख पिता कल्याण तोमर अपनी खुशियां रोक नहीं पाए और बारात में बज रहे डीजे के धुन पर खुद नाचने पहुंच गए। पिता कल्याण तोमर जब डीजे की धुन पर नाच रहे थे। उसी समय नाचते- नाचते वे जमीन पर गिर गए। आननफानन में उन्हे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
तेज आवाज में डीजे बजाने से हार्ट बीट बढऩे का संदेह
बरातियों और डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों का आरोप है कि अचानक डीजे की आवाज और बीट बढ़ा देने से कल्याण सिंह की हार्ट बीट बढ़ जाने से उनकी मौत हुई है। उनका उपचार करने वाले चिकित्सक का भी कहना है कि शोरशराबे की वजह से हार्ट बीट बढऩे से ऐसा हो सकता है।
दूल्हे को नहीं दी गई पिता के मौत की जानकारी : दूल्हा बने कल्याण तोमर के पुत्र माधव तोमर की जब घर से बारात निकली तो पूरा घर खुशियां मना रहा था। अचानक पिता की तबियत खराब होने से दूल्हा माधव भी चिंतित हो गया। लेकिन दूल्हे को उसके पिता की मौत की जानकारी नहीं दी गई। दूल्हा और बराती बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और शादी की सभी रस्में पूरी हुई। अगले दिन सुबह जब पिता नहीं दिखे तो दूल्हा बने माधव को शंका हुई, तब उसको पिता की मौत की जानकारी लगी। कल्याण तोमर के घर में पिछले कुछ दिनों से शादी की खुशियां थीं। मंगलवार की शाम को कल्याण सिंह की अचानक मौत होने से पूरा परिवार गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि कल्याण तोमर पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे।
Created On :   13 Feb 2020 4:59 PM IST