- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Sowing is in danger due to non happening of rain in the season
दैनिक भास्कर हिंदी: अवर्षा का असर, अभी मात्र 12 फीसदी हुई बोनी, डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा का है लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, सीधी। अवर्षा का बोनी पर बुरा असर पड़ रहा है। जिले में 1 लाख 51 हजार 850 हेक्टेयर रकवे में बोनी का लक्ष्य रखा गया है, किंतु अभी तक में केवल 12 फीसदी ही बोनी हो सकी है। धान की बोनी तो काफी पीछे देखी जा रही है। रोपा लगाने की किसानों ने पूरी तैयारी कर रखी है पर बारिश के अभाव में कुछ भी नही कर पा रहे हैं। केवल मक्का, उड़द, मूंग, ज्वार, अरहर की बोनी हो पाई है।
जिला इस वर्ष भी सूखे के मुहाने पर पहुंच गया है। बीते वर्ष इस अवधि में 288.3 मिमी बारिश हुई थी, जिस कारण बोनी प्रभावित नही हो पाई थी। यह अलग बात है कि बाद में बारिश कमजोर होने के कारण उपज प्रभावित रही, किंतु बोनी पर असर नही पड़ा था। इस वर्ष अभी तक में 193 मिमी बारिश दर्ज हुई है। गोपद बनास तहसील क्षेत्र में बारिश ठीकठाक देखी जा रही है किंतु बाकी तहसील क्षेत्रों में काफी कमजोर स्थिति बनी हुई है। कमजोर बारिश के कारण बोनी का कार्य काफी पीछे चल रहा है।
18 हजार हेक्टेयर में हुई है बोनी
बता दें कि जिले में इस वर्ष 1 लाख 51 हजार 850 हेक्टेयर रकवे में बोनी का लक्ष्य रखा गया ,है किंतु अभी तक में केवल 18 हजार हेक्टेयर भूमि में बोनी हो सकी है। जहां बोनी हुई है वहां केवल सूखी फसलों की ही बोनी हो सकी है। मसलन, मक्का, उड़द, मूंग, ज्वार, अरहर की बोनी के लिए कम पानी चाहिए इसीलिए बोनी हो रही है, किंतु धान के लिए उपयुक्त बारिश न हो पाने के कारण बोनी नही हो पा रही है।
हालात यदि इसी तरह के बने रहे तो इस वर्ष भी जिले को सूखे से नहीं बचाया जा सकता है। कारण यह कि अभी तक में भले ही 12 फीसदी बोनी हो चुकी हो, किंतु तेज धूप के कारण नही लगता कि बोई गई फसलें तैयार हो पाने की स्थिति में पहुंच पाएंगी। कमजोर बारिश के चलते विभाग तो चिंतित है ही किसान बेहद परेशान देखे जा रहे हैं।
उम्मीद बांधे है कृषि विभाग
अवर्षा के कारण किसानों और आम जनों में जहां अकाल की आशंका घर कर रही है वहीं कृषि विभाग इसके बाद भी उम्मीद पाले हुए है। विभाग के अनुसार यदि 10 अगस्त तक भी अच्छी बारिश हो जाती है तो धान का रोपा लगाया जा सकता है। मक्का, उड़द, मूंग, ज्वार, अरहर की फसल के लिए जरूरी यह है कि इस अवधि तक बारिश का दौर जारी रहे, वरना तेज धूप के कारण बोई गई फसलें भले ही अंकुरित हो जाएंगी, लेकिन सूखने से नहीं बचाया जा सकता है।
बता दें कि जिले में अधिकांश किसान लेव के अलावा सूखे धान की बोनी भी करते हैं। किंतु धान की इस तरह की खेती बारिश का दौर जारी रहने पर ही संभव हो सकती है। लंबे अवधि तक कड़ी धूप रहने पर सूखी खेती के सूख जाने का पूरा भय बना हुआ है।
बीते वर्ष से भी कमजोर हो रही बारिश
जिले को अल्प वर्षा के कारण पिछले वर्ष अकालग्रस्त घोषित किया गया था। बताया जाता है कि बारिश के पूरे मौसम में भले ही कमजोर बारिश रही हो किंतु शुरूआती दौर में यानि बोनी के समय बीते वर्ष इस अवधि में 288.3 मिमी बारिश हो गई थी। वर्तमान समय में अभी तक 193 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन तहसील क्षेत्र में 160.3 मिमी, चुरहट 153.8 मिमी, गोपद बनास 350.4 मिमी, सिहावल 191.0 मिमी, बहरी 145.5 मिमी, मझौली 165.2 मिमी, कुसमी 185.0 मिमी वर्षा हुई है। जबकि बीते वर्ष सभी तहसील क्षेत्रों में बोनी के लिए पर्याप्त बारिश हो गई थी। यह अलग बात थी कि बाद में बारिश काफी कमजोर हुई जिस कारण पैदावार पर बुरा असर पड़ा था, किंतु बोनी पर किसी तरह का प्रभाव नही देखा गया था। इस वर्ष खरीफ फसलों की बोनी की बोहनी ही कमजोर देखी जा रही है।
इनका कहना है
10 अगस्त तक अगर बारिश ठीक ठाक हो गई तो धान की बोनी नहीं पिछड़ेगी और यदि बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो जिले को सूखे से नहीं बचाया जा सकता है। कारण यह कि मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, ज्वार की भले ही बोनी प्रभावित न हो रही हो किंतु तेज धूप से इन्हें भी नहीं बचाया जा सकता है। उम्मीद है कि तय अवधि तक बारिश किसानों का साथ देगी।
केके पाण्डेय उपसंचालक, कृषि।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जब चौराहों और बस्तियों में जाकर दिखाया गया रेन हार्वेस्टिंग का लाइव डेमो
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्लॉक के दौरान 31 जुलाई तक कटनी-सतना-कटनी के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
दैनिक भास्कर हिंदी: चार क्षेत्रों को जोड़ेगी हाईटेक मेमू ट्रेन, मेट्रो के साथ होगा एग्रीमेंट, 16 को नागपुर आएंगे रेल मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, मामी ने 25 हजार में बेचा था