- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीहोर
- /
- विशेष टीकाकरण अभियान केचअप राउण्ड...
विशेष टीकाकरण अभियान केचअप राउण्ड 29 अक्टूबर तक होगा संचालित द्वितीय फेस का तृतीय चरण आयोजित
डिजिटल डेस्क, सीहोर। 21 अक्टूबर से प्रारंभ विशेष टीकाकरण केचअप राउण्ड अभियान 29 अक्टूबर तक संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा शहरी टीकाकरण प्रभारी तथा समस्त बीएमओ को दिए गए है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल ने बताया केचअप राउण्ड के दौरान 298 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 0 से 2 साल तक आयु वाले 580 बच्चों तथा 340 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएमएचओ द्वारा जारी निर्देशें में कहा गया है कि कोविड-19 प्रकोप के दौरान छुटे हुए टीकाकरण सत्रों को शामिल करें। वर्ष 2019-20 में पूर्ण टीकाकरण में 80 प्रतिशत से कम उपलब्धी प्राप्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों को लक्षित कर कार्ययोजना अनुसार कार्य करें। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का उद्देश्य शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं में होने वाली 11 जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस बी, काली खांसी, गलघोंटू, टिटेनस, दस्त रोग, निमोनिया, खसरा-रूबेला एवं हिब से बचाव करना तथा शिशु बाल्य मृत्यु दर में कमी लाना है।
Created On :   21 Oct 2020 3:48 PM IST