अब भी अनेक राशनकार्डधारक दीपावली किट से वंचित, मशीन में खराबी, अनेक लाभार्थियों में नाराजगी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मंगरुलपीर अब भी अनेक राशनकार्डधारक दीपावली किट से वंचित, मशीन में खराबी, अनेक लाभार्थियों में नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर. सरकार ने गरीब तबके के नागरिकों को दीपावली का तोहफा देते हुए केवल 100 रुपए में 1 किलो रवा, 1 किलो चनादाल, 1 किलो शक्कर और 1 लिटर खाद्यतेल वितरण करना शुरु किया । इसका शुभारंभ जिले में शुक्रवार से शुरु होने के कारण राशनकार्डधारक लाभार्थियों की अपने क्षेत्र की सरकारी अनाज दूकानों पर भीड़ लगने लगी । लेकिन अचानक सरकारी दूकानों की मशीनों में खराबी आने से घंटों प्रतिक्षा करने के बाद भी लाभार्थियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा । दीपावली में चहुंओर मीठे पदार्थ बनाए जाते है । लेकिन अधिकतर राशनकार्ड धारकों को राज्य सरकार द्वारा घोषित दीपावली कीट नही मिली । कुछ राशन दुकानों में रवा, पाम तेल, शक्कर, चना दाल में से दो पदार्थ ही मि पाए । इस कारण राशनकार्ड धारकों को राज्य सरकार की घोषणा और योजना का कोई भी लाभ होता नज़र नही आ रहा । राज्य सरकार ने दीपावली के अवसर पर राशनकार्ड धारकों को 100 रुपए में रवा, पामतेल, शक्कर व चना दाल देने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ स्थानों पर आनलाइन पद्धति से कीट देने में दिक्कताें का सामना करना पड़ा । इस कारण अन्न व नागरी आपुर्ति विभाग ने जिन स्थानों पर आनलाइन वितरण में समस्या है, वहाँ आफलाइन पद्धति से दीपावली कीट देने के निर्देश दिए । जिसके अनुसार 23 अक्टूबर से राशन दुकानों को कीट के वितरण की शुरुआत हुई, लेकिन दीपावली में गोडाउन में मज़दूरों की उपलब्धता नही होती है । इस बात को ध्यान में रखकर दीपावली से पूर्व आपुर्ति करना आवश्यक थी । लेकिन इसमें देरी होने से अधिकतर राशन दुकानों में दीपावली कीट नही पहुंच पाई । राशन की दीपावली कीट मिलने के बाद दीपावली खाद्य पदार्थ बनाने की तैयारी में राशनकार्ड धारक थेे, लेकिन अब रवा, पामतेल, शक्कर, चना दाल मार्केट से खरीदे या दीपावली कीट का इंतेज़ार करना होगा, इस दुविधा में लोग डूबे रहे । दीपावली के लिए राज्य सरकार की ओरसे दीपावली कीट के तहत राशनकार्डधारक हर परिवार को एक लीटर पामतेल, तथा 1-1 किलो रवा, चना दाल व शक्कर दी जाएंगी । अंत्योदय व प्राथमिकता परिवार योजना के राशनकार्ड धारकों को यह कीट मात्र 100 रुपए में दी जाएंगी ।

ग्राहक व दुकानदार परेशान

आसिम अली, उपभोक्ता के मुताबिक अन्न वितरण विभाग की ओरसे अधिकतर दुकानदारों को अब तक दीपावली कीट नही मिल पाई है । कुछ दुकानदारों को चना दाल भेजी गई है तो कुछ दुकानदारों को रवा, पामतेल व शक्कर भेजी गई । इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों को परेशानी हो रही है । आपुर्ति विभाग को 8 दिन पूर्व ही दुकानदारों को कीट वितरण हेतु भेजना ज़रुरी था । 
 

Created On :   27 Oct 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story