यूपी को 27 मेडिकल, महाराष्ट्र को केवल 2 ही क्यों

Subhash Desai raised questions - Why 27 medical to UP, only 2 to Maharashtra
यूपी को 27 मेडिकल, महाराष्ट्र को केवल 2 ही क्यों
सुभाष देसाई ने उठाए सवाल यूपी को 27 मेडिकल, महाराष्ट्र को केवल 2 ही क्यों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए 27 मेडिकल कालेजों को मंजूरी दी गई है जबकि महाराष्ट्र के हिस्से केवल 2 मेडिकल कालेज आए हैं। सोमवार को मंत्रालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में देसाई ने कहा कि मुख्यमंत्री के बीमार होने के बावजूद राज्य प्रशासन रुका नहीं है। मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल होते हैं। वे फैसले ले रहे हैं और फाइलों को निपटा भी कर रहे हैं। देसाई ने कहा कि मुख्यमंत्री बुधवार से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे। यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ होने की वजह से अपना प्रभार शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री अर्थात आपको सौंपने वाले हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए देसाई ने कहा कि सोशल मीडिया पर कौन क्या कह रहा है? इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। 

राज्य के उद्योग गुजरात ले जाना बंद कीजिए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोप के जवाब में राज्य के उद्योग मंत्री देसाई ने कहा कि हमारे नेता अमित शाह को सही जवाब देंगे। यदि शाह को महाराष्ट्र के वैभव पर ध्यान देना है तो उन्हें महाराष्ट्र के उद्योग केंद्र और गुजरात जाने से रोकना चाहिए।

Created On :   21 Dec 2021 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story