- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- झाबुआ
- /
- झाबुआ: दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान...
झाबुआ: दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिये आवश्यक दस्तावेज जमा करें
डिजिटल डेस्क,झाबुआ। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.कॉर्ड) जारी करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। यह कॉर्ड बन जाने से दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियों को बनाने, रखरखाव करने तथा बहुदस्तावेजों को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने के लिए यू.डी.आई.डी. कॉर्ड दिव्यांग की पहचान, सत्यापन के लिये एकल दस्तावेज होगा। लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों- ग्रामीण स्तर से, खण्ड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी यू.डी.आई.डी. कॉर्ड सहायता करेगा। जिले के दिव्यांग नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने ग्रामपंचायत के सचिव, रोजगार सहायक अथवा नगरीय क्षैत्र में निवासरत् दिव्यांग संबंधित नगरपालिका, परिषद् में अपने विकलांग प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, निवासी प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेज, आधार कॉर्ड एवं समग्र आई.डी. जमा करावें ताकि उन्हें यू.डी.आई.डी. कॉर्ड जारी किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकें।
Created On :   27 July 2020 4:28 PM IST