- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- तीर्थयात्री बस में लगी आग, रखे थे...
तीर्थयात्री बस में लगी आग, रखे थे रसोई गैस सिलेंडर ,धड़ाधड़ हुए विस्फोट
डिजिटल डेस्क, ओरछा। यहां पिछली रात एक यात्री बस में धड़ाधड़ धमाके होने से रामराजा मंदिर के आस पास का पूरा क्षेत्र थर्रा उठा। कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और लोग आशंकित हो गए कि उनके समक्ष कोई बड़ा संकट खड़ा हो गया है । इस संबंध में बताया गया है कि निवाड़ी जिले की पर्यटक नगरी ओरछा में पिछली रात धर्मशाला की पार्किंग में खड़ी यात्री बस में अचानक आग लग गयी। बस में रखे रसोई गैस के सिलेंडरों तक आग पहुंच जाने से एक के बाद एक दर्जनभर सिलेंडर फट गए। इससे आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। महज चंद मिनिटों में यात्री बस जलकर खाक हो गयी । बस में आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। आश्चर्यजनक बात यह है कि रसोई गैस के सिलेंडर रखकर चल रही यह बस सैकड़ों किलामीटर चलकर आ गई और कहीं किसी ने कोई रोक टोक नहीं की।
मची भगदड़ की स्थिति
आगजनी के दौरान मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में भगदड़ की स्थिति हो गयी । आग को काबू करने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि जिस समय बस में आग लगी उस समय यात्री मंदिरों में दर्शन करने गए थे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर हालात संभाले। फिलहाल बस में आग किस कारण से आग लगी, इसका पता लगाया जा रहा है । जलती हुई बस में लगातार धमाके होने से फायर बिग्रेड भी मौके तक नही पहुँच पा रही थी, जब तक धमाके शांत हुए तब तक टूरिस्ट बस जलकर खाक हो चुकी थी। आगजनी का शिकार बस क्रमाक एमपी 93 पी 0144 गुना से यात्रियों को बद्रीनाथ लेकर जा रही थी। कलेक्टर का कहना है कि घटना में बस चालक , मालिक सहित यात्रियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि बस में रखे रसोई गैस के सिलेंडरों से कुछ देर के लिए पर्यटक नगरी भी संकट में आ गयी थी।
Created On :   8 Jun 2019 4:58 PM IST