- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- अचानक बीमार हुईं छात्रावास की...
अचानक बीमार हुईं छात्रावास की छात्राएं, जिला अस्पताल में किया भर्ती

डिजिटल डेस्क छतरपुर ।बच्चा जेल के समीप स्थित शासकीय सीनियर कन्या छात्रावास की दो छात्राओंकी अचानक तबियत खराब होने से इलाज के लिए दोनों छात्राओं को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रावास में रह रही ढिलापुर निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा ज्याति अहिरवार और ओटापुरवा निवासी 9वीं कक्षा की छात्रा सीमा अहिरवार की बुधवार की देर रात अचानक तबियत खराब हो गई। जिन्हें इलाज के लिए रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्राओं की तबियत खराब होने से छात्रावास में अफरातफरी का माहौल निर्मित रहा। 1 माह में 15 छात्राएं हो चुकीं बीमार अस्पताल में भर्ती छात्राओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों में 15 से ज्यादा छात्राएं बीमार हो चुकी हैं। छात्राओं का कहना है कि छात्रावास में खाने पीने की बेहतर व्यवस्था न होने सेे छात्राएं बीमार पड़ रही हैं। चार दिन पूर्व भी छात्रावास में रह रहीं छात्रा मालती अहिरवार की तबियत भी अचानक खराब हो गई थी। छात्राओं का कहना है कि पिछले एक माह से छात्रावास में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
नहीं पहुंचे अधिकारी
जिला अस्पताल में भर्ती दोनों छात्राओं की खोज खबर लेने के लिए शिक्षा विभाग और आदिवासी विकास विभाग का कोई भी अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचा।
जिला अस्पताल में पलंग खाली न होने से बीमार दोनों छात्राओं को एक ही पलंग पर लिटाया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन बाद मुख्य परीक्षाएं शुरू होने
वाली हैं। ऐसे में अगर छात्रावास की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो छात्राओं को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इनका कहना है
व्कन्या छात्रावास में रह रही दो छात्राओं की तबियत खराब होने की सूचना अधीक्षक से मिली हैं। हो सकता है कि मौसम में बदलाव की वजह से दोनों
छात्राओं की तबियत खराब हुई हो। फिर भी मामला गंभीर है, इस लिए पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
भद्रसेन सिंह, उप संचालक आदिवासी विकास विभाग
Created On :   2 Feb 2018 5:06 PM IST