- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- निलंबित एसडीएम का जेल में बीपी...
निलंबित एसडीएम का जेल में बीपी हाई, जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
डिजिटल डेस्क छतरपुर । एसडीएम कार्यालय में तोडफ़ोड़ कराने और खुद पर हमला कराने के मामले में पुलिस के रिमांड पर रहे निलंबित एसडीएम अनिल सपकाले सहित तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। देर शाम सपकाले का बीपी हाई होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जेल के दो डाक्टरों के पैनल ने उनका बीपी हाई होने की रिपोर्ट दी है।
गौरतलब है कि मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने चारों आरोपियों अनिल सपकाले, जावेद अख्तर, पुष्पेंद्र व राजू बुंदेला को सीजेएम विपिन भदौरिया के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को 11 फरवरी तक के लिए रिमांड पर लिया था, लेकिन पुलिस ने रिमांड की अवधि पूरी होने के एक दिन पहले ही उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में खासी गहमा गहमी रही। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
मामले में बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या
मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी जयराज कुबेर का कहना है कि रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। उनका कहना है कि एसडीएम कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने के मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। उनका कहना है कि पूछताछ के दौरान एक दो नाम सामने आए हैं जिनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
पूछताछ हुई पूरी
पुलिस का कहना है कि एसडीएम कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने और स्वयं के उपर हमला कराने की कोशिश करने के मामले में आरोपी निलंबित एसडीएम अनिल सपकाले और तीनों अन्य आरोपियों से मामले से संबंधित पूछताछ पूरी कर ली गई है। जानकारों की मानें तो इस मामले के सभी आरोपी मंगलवार को जमानत के लिए अर्जी लगाएंगे।
अस्पताल में भर्ती
सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जब आरोपी अनिल सपकाले को जिला जेल ले जाया गया तो उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती सपकाले की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Created On :   11 Feb 2020 3:16 PM IST